09/01/2025
Intex Cabinet IT- 211 W SMPS Black review in hindi

Intex Cabinet IT- 211 W SMPS- Review

Intex एक भारतीय company है। इसका Headquarter न्यू दिल्ली में है। Intex Cabinet IT- 211 सबसे सस्ता और सबसे अच्छा है। इसलिए लोग इस Cabinet को ज्यादा खरीदते हैं। जिसके पास कम बजट है वह इस कैबिनेट को सस्ते में खरीद सकता है।

Features;-

Buy Date- 24/08/2018
Model no- IT – 211
Warranty 1 Year
Color- Black
Cabinet Type- Micro ATX
Expansion Slots 4
Front USB Port Available
Front Head Phone/ Mic Ports- Available
Gross Weight 3.20 kg
Power Supply- SATA, 20+4 PIN SMPS
Price RS 1050

Intex CPU Cabinet IT- 211

मैंने ( Intex cabinet IT- 211 with SMPS 24 Pin ) 24 oct 2018 में Buy किया था। मुझे इसके साथ एक Power Cable और इस CPU Cabinet के पूरे Screw मिले थे । इसकी intex cabinet price Price Rs1050 थी। भविष्य में इसके दाम घट भी सकती है और बढ़ भी सकती है। इसकी 1 साल की Warranty थी। For Buy Online on Amazon Click Here

यह मैंने Offline Market से खरीदा था। मैं आपसे सिफारिश करूंगा कि आप इसे Offline Market से ही खरीदें। क्योंकि Offline Market से आपको सस्ते में मिल जाएगी । Online Market से खरीदने पर बहुत महंगी पड़ जाएगी। Offline Market से खरीदने पर, आपको Rs 500 से Rs 900 तक कि कम खर्च आएगी। किसी किसी Online Shopping पर इसकी Price Rs 3000 तक है । Intex CPU cabinet price

Performance;-

Intex computer cabinet मैंने इसका 1 साल उपयोग किया 24/08/2019 तक । साल भर उपयोग करने के बाद इसमें कोई परेशानी नहीं आई । यह किसी प्रकार का आवाज भी नहीं करती । लेकिन जैसे ही इसकी साल भर की वारंटी खत्म हुई । उसके 4 दिन बाद Intex Cabinet के अंदर की Part SMPS, जो 24 Pin की होती है । वह खराब हो गई। और मुझे इसे बदलना पड़ा । मैं इसे साल भर में ज्यादा use भी नहीं किया था इसके बाद भी यह खराब हो गया था । For Buy Online on Amazon Click Here intex cabinet with SMPS

अब मैंने नई SMPS खरीदा है । वह भी Intex की यही मॉडल है। उसका Review 1 साल होने के बाद दूंगा। यह मेरा पर्सनल अनुभव है । CPU Cabinet में अक्सर SMPS ही खराब होता है । अगर आप सस्ते में CPU Cabinet Buy करना चाहते हैं, तो आप Intex कि यह मॉडल खरीद सकते हैं ।

Intex pc cabinet यह Side से धातु की बनी हुई है। और पीछे मैं भी धातु से बनी हुई है। आगे में यह Fibre या Plastic की बनी हुई है । इसमें आपको DVD Writer अलग से लगवाना पड़ेगा । इसका कैबिनेट गरम भी नहीं होता है । For Buy Online on Amazon Click Here

Thankyou For Watching Post.

Relative Topics;-

Intex Cabinet IT- 211 W SMPS- Review in English

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!