22/12/2024
Plugin meaning in hindi

Plugin meaning in hindi

Introduction;-

आज मैं आपको इस पोस्ट में बताने वाला हूं Plugin Meaning in Hindi. इसके अलावा इसी पोस्ट में, मैं आपको बताने वाला हूं कि Plugin Install Kaise Kare? दोस्तों Plugin Install करना कुछ ही सेकंड का काम है, और यह बहुत आसान है।

Plugin Meaning in Hindi ( प्लगइन का मतलब हिंदी में।)

Plugin Meaning in Hindi;- दोस्तों जब भी हम Plugin का नाम सुनते हैं, तो हमारे मन में एक सवाल जरूर आता है कि Plugin क्या है? प्लगइन हमारे वेबसाइट की functionality को बदल देता है । functionality को हिंदी में कार्यक्षमता बोलते हैं ।

Plugin Meaning in Hindi 2020

हम जब भी अपनी वेबसाइट WordPress में Host करते हैं उनके साथ-साथ हमें कई सारे plugins भी मिल जाते हैं । वर्डप्रेस के साथ जो Pluginआते हैं वह बिल्कुल फ्री होते हैं । Plugin वर्डप्रेस वेबसाइट में एक बहुत बड़ा अहम रोल निभाता है । कुछ Plugin पैसे में मिलते हैं जो कि वह एडवांस होते हैं । लेकिन WordPress के साथ जो भी Plugin हैं वह सारे फ्री होते हैं ।

हमें लाखों में फ्री Plugin मिल जाते हैं हमें कौन से Plugin यूज करना है और कौन सा नहीं वह हम पर निर्भर करता है ।

हमें अपनी वेबसाइट में कितने Plugin Install करना चाहिए?

हमें अपनी वेबसाइट में कितने Plugin Install करना चाहिए? यह सवाल काफी लोगों के मन में होता है तो मैं आपको बता दूं हम अपनी वेबसाइट में जितना चाहे उतना Plugin Install कर सकते हैं ।

लेकिन हमें एक बात का ध्यान देना चाहिए, यह Plugin छोटे-छोटे सॉफ्टवेयर से मिलकर बने होते हैं अगर हम अपने WordPress वेबसाइट में ज्यादा Plugin का उपयोग करते हैं तो हमारी वेबसाइट की speed, performance slow हो सकती है ।

Plugin Install Kaise Kare ( प्लगइन इंस्टॉल कैसे करें।)

सबसे पहले हमें अपने वर्डप्रेस वेबसाइट के अकाउंट को Login करना होगा । उसके बाद हमें वर्डप्रेस का डैशबोर्ड नजर आएगा वर्डप्रेस के Side Bar में हमें एक Plugin का ऑप्शन नजर आएगा ।

उस Plugin के ऑप्शन के ऊपर जैसे ही हम अपने Mouse के Cursor को रखेंगे उसके बाद हमें Add New का ऑप्शन दिखाई देगा, उसे हमें Click करना होगा। ऊपर दर्शाए गए पिक्चर में आप देख सकते हैं ।

उसके बाद एक नया पेज Open होगा । ऊपर दर्शाए गए Picture में आप देख सकते हैं । इस पेज पर आप काफी सारे Plugin देख सकते हैं, जो वर्डप्रेस वेबसाइट के साथ फ्री में उपलब्ध होते हैं । हम Plugin को कभी भी Activate और Deactivate कर सकते हैं ।

(1) Popular;- इस पेज के सबसे ऊपर में आपको Popular का ऑप्शन नजर आ रहा होगा, इसे Clickकरने पर आपको सारे लोकप्रिय Plugin नजर आएंगे ।

(2) Recommended;- इसी पेज के सबसे ऊपर में Popular के बगल में हमें Recommended का Option नजर आएगा । इसमें हमें वर्डप्रेस की तरफ से सिफारिश Plugin को दिखाया गया है । WordPress हमें सिफारिश करता है कि आप यह सब Plugin को Install और Activate कर ले और यह सभी Plugin का काम अलग-अलग होते हैं ।

(3) इसी पेज के Right Side में हमें Search Box के ऑप्शन नजर आ रहे होंगे । इसमें हम कोई भी Plugin का नाम डालकर Search कर सकते हैं ।

Plugin Install करने से पहले हमें यह जानकारी होना चाहिए कि इस Plugin को Install करने से हमारी Website में कौन सी कार्यक्षमता (functionality) बेहतर होगी ।

उसके बाद Plugin के ऊपर में Install Now का ऑप्शन नजर आएगा उसे हमें Click करना है । Install होने के बाद हमें Activate का ऑप्शन नजर आएगा उसके बाद हमें Activate पर Click करना है । अब हमारी plugin पूरी तरह से एक्टिवेट हो जाएगी ।

Plugin ki Setting Kaise Kare ( प्लगइन की सेटिंग कैसे करे।)

Plugin के Setting के लिए Plugin के Setting में जाकर में हमें अपने अनुसार Setting कर लेनी है ।

Plugin की सेटिंग करने के लिए हमें wordpress k sidebar में plugin के ऑप्शन को Click करना है, उसके बाद हमारे सारी पहले से Activate plugin नजर आएंगी । हमें जिस Plugin की सेटिंग को Change करना है उस Plugin के Setting में जाकर बदलाव कर सकते हैं । ऊपर दर्शाए गए पिक्चर में आप देख सकते हैं ।

जरूरी बातें (Plugin Meaning in Hindi)

एक बात का ध्यान दें जिस प्लगइन का Rating 4 Star से ज्यादा है उसी Plugin को Activate करें नहीं तो कुछ Plugin Spam भी हो सकता है ।

जो Plugin सबसे ज्यादा Install हुए होंगे उसी plugin को हमें Install करना चाहिए ।

जिस Plugin में हमें ( compatible with your version of WordPress) लिखा हुआ मिले हमें उसी Plugin को Activate करना चाहिए क्योंकि वह हमारे वर्डप्रेस के Version में उपयुक्त रहता है ।

हमें अपने plugin को हमेशा Update करते रहना चाहिए अगर हमारे Plugin को अपडेट करने की जरूरत रहती है तो हमें एक Notification Automatic मिल जाती है ।

  1. WordPress Theme Install Kaise Kare
  2. Content Management System in Hindi
  3. WordPress Dashboard Login
  4. WordPress Install Kaise Kare
  5. Wordpress Kya Hai

Conclusions;-

इस पोस्ट में हमने सीखा कि Plugin Meaning in Hindi. इसके अलावा हमने सीखा की Plugin Install Kaise Kare. अगर हमारी पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें क्योंकि पढ़ेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!