22/12/2024
Cloud Computing Kya Hai in Hindi | इसके उपयोग और फायदे

Cloud computing kya hain in Hindi

Cloud computing kya hai and it's benefits. How to work cloud computing, types of cloud computing etc. with real life example. Views: 3.1 M

What is cloud computing in Hindi:

मित्रो, अगर आप Network का इस्तेमाल करते है तो आपने एक बार तो क्लाउड कम्प्यूटिंग (cloud computing) के बारे में सुना होगा। और उस समय आपके मन में, cloud computing kya hai? यह सवाल जरूर आया होगा।

क्लाउड क्या है?

क्लाउड का नाम सुनते ही हमारा दिमाग बादलो के बारे में सोचने लगता है। लेकिन यह बादल बिल्कुल भी नहीं है और मौसम जैसा है वैसा ही रहेगा। लेकिन Cloud computing बादलो के समान ही कार्य करता है। मतलब,

बादल बहुत सारी पानी के बिन्दु के इकत्रित होने से बनता है। और इसके अलावा इसका कोई भी स्थायी आकार नहीं होता है। इसके साथ वह बनता और बिखरता रहता है। इसके साथ वह एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाता रहता है।

इसी तरह Cloud computing भी कार्य करता है। इसमें millions users अपने Data को नेटवर्क पर अपलोड कर देते है। और इन Data का उपयोग किसी अन्य computer से भी कर सकते है। भले ही वह देश- विदेश की सरहदे हो। यहां पर users की इच्छा के अनुसार डाटा को अपलोड और डिलिट किया जा सकता है।

बादलो की तरह cloud computing भी बहुत सारे useres के डाटा को एकत्रित करके बनता है। इस तरह Cloud computing बादलो के समान कार्य करता है।

अब आपको cloud computing kya hai इसका मतलब समझ आ चुका होगा । और अधिक जानकारी के लिए नीचे की ओर बढ़े।

Cloud computing क्या है? (What is cloud computing in hindi)

Cloud computing क्या है? |What is cloud computing in Hindi
Cloud computing kya hai

Cloud computing की परिभाषा: यह एक प्रकार की इंटरनेट सेवा है। जो आपके Data को सुरक्षित अपने पास रखती है। users अपने Data (Application or files etc.) cloud service पर अपलोड करता है और किसी भी अन्य जगह से सुरक्षित वापिस प्राप्त कर सकता है। मतलब Cloud computing इन सभी Data को स्टोर करके उन्ही युजर्स को Data की कॉपी देता है।

मित्रो, दुनिया में 95% लोग Cloud computing पर कार्य करते है लेकिन उन्हे इस चीज का अंदाजा भी नहीं होता है। Cloud computing के उदाहरण: online banking, social networks, gaming software, websites and  many Applications (App) etc.

Cloud computing के उदाहरण (real life example):

मान लिजिए की आपके पास एक computer है। और उस पर सामान्य Files को बनाते है और games को खेलते है। अब आपको हाई गेम खेलना है या बहुत high capacity वाले software या Data को स्टोर करना है। इसके लिए आप क्या करेंगे?

ऐसी स्थिति में आप एक बहुत अच्छा और expensive computer लेंगे और उस पर उन महंगे सोफ्टवेयर्स के लाइसेंस भी लेंगे। और इस तरह आपको एक हाई सेट-अप की जरूरत पड़ेगी। और आपको बहुत सारा पैसा खर्च करना पड़ेगा।

लेकिन दोस्तो अगर आपके पास high speed internet है तो आप अपनी जरूरी Data या गेम को किसी अच्छे किराये वाले कम्प्यूटर से Cloud पर अपलोड करेंगे। और उन सभी Data या हाई कैपेसिटी के गेम को अपने खुद के कम्पयूटर पर इस्तेमाल कर सकते है।

इसी तरह दोस्तो क्लाउड सिर्फ स्टोरेड के लिए नहीं है। बल्कि यह आपको कई प्रकार की सर्विस देता है और बहुत सारी ऐप्लीकेशन भी देता है।

Cloud computing kya h with example
Cloud computing kya h with example

दूसरा Cloud computing का उदाहरण: किसी बड़ी कम्पनी के पास अपने employees के लिए बहुत सारा Data होता है। और उसे सुरक्षित स्टोर करने के लिए बहुत बड़ा खर्चा लगता है अगर कम्पनी स्वयं अपना storage set-up बनाती है तो।

लेकिन अगर कम्पनी कुछ पैसे Cloud computing service को देकर अपने पूरे Data को सुरक्षित कर सकती है। तथा उसके employs भी इस Data का आसानी से उपयोग कर सकते है। और कम्पनी को थोड़े पैसो में Cloud computing की सर्विस मिल जायेगी।

Cloud computing में आप अपनी इच्छा से अपनी स्टोरेज क्षमता को बढ़ा सकते हो। और अपने सभी Data पर पासवर्ड लगा कर सुरक्षित कर सकते है। इसके अलावा हमारे Data को सुरक्षित रखने का कार्य Cloud computing सर्विस का होगा।

लेकिन user आसानी से अपनी फाइल्स को प्रत्येक जगह पर इंटरनेट की मदद से उनका इस्तेमाल कर सकता है। और अगर आपके पर्सनल कम्पयूटर खराब भी हो जाते है तो भी आपका डेटा सुरक्षित रहेगा। इसके अलवा Cloud computing से आप high capacity game को ऑनलाइन खेल सकते है।

Cloud computing का सबसे अच्छा उदाहरण आप websites, Google Drive या Gmail को मान सकते हो।

Cloud computing कितने प्रकार के होते है। (Types of cloud computing)

Types of cloud computing | cloud computing kya hai
Types of cloud computing

Cloud computing के चार मॉडल होते है जो अलग-अलग Access and Security विकल्पों पर बनाये गये है।

Public Cloud

यह एक प्रकार की सार्वजनिक सेवा देता है। मतलब इनका उपयोग globally होता है। इस सर्विस का उपयोग सभी उपयोगकर्ता इंटरनेट के माध्यम से आसानी से कर सकते है। हालांकि इनके लिए कुछ सर्विसेज पैसे लेती है तो कुछ फ्री में सेवाए देती है।

लेकिन मित्रो इस पर आपके Data के साथ छेड़छानी होने की सम्भाना रहेगी। भले ही आप इसके लिए सुरक्षा कोड का इस्तेमाल करे। अत: सवेदनशील Data के लिए यह सेवायें सही नही है।

Private Cloud

इस नाम से ही आपको समझ आ गया होगा कि यह Cloud सेवाए कम्पनी स्वयं बनाती है। मतलब जो कम्पनी अपने डेटा को full security के साथ रखना चाहती है। और अपने डेटा की सुरक्षा को स्वयं कस्टेमाइज करना चाहती है। वे high companies or organizations ही इस सर्विस का इस्तेमाल कर सकती है।

इसमें कम्पनी का Data अधिक सुरक्षित रहता है। लेकिन यह Public Cloud से ज्यादा महंगी होती है।

Community cloud

यह भी एक सेक्यूर cloud service है। एक community cloud exist  करता है, जहां कई संगठन समान सुरक्षा विचारों के साथ एक private cloud तक access को सांझा करते हैं। उदाहरण: franchises  की एक सीरीज, इने अपने खुद के private clouds होते है, लेकिन उन्हें private environment में रिमोटली होस्ट किया जाता है।

Hybrid cloud

यह क्लाउड, public And private cloud का मिलाजुला स्वरूप है। मतलब इस सेवा के माध्यम से आप दोनो का लाभ उठा सकते है।

इस Cloud computing से आप अपने महत्वपूर्ण Data को फायरवोल के पीछे सुरक्षित रख सकते है। तथा इसके अलावा अन्य Data को आप public cloud में रख सकते है। जैसे. Gmail के Data को।

Cloud computing कैसे कार्य करता है?

Cloud computing kya hota hai? इसके बारे आपको ऊपर पूरी जानकारी मिली चुकी होगी। अब यह किसी तरह से काम करता है। इसके बारे में जानते विचार करते हैं?

Cloud computing service models के तीन मुख्य प्रकार होते है: 

How to work cloud computing | what is cloud computing.
How to work cloud computing
  1. SaaS: Software as a Service
  2. IaaS: Infrastructure as a Service
  3. PaaS: Platform as a Service

Software as a Service

SaaS सामान्य प्रकार का cloud computing model है। जो छोटे businesses के लिए उपयोगी होता है। इससे सामान्यत: ब्राउजर की मदद से इंटरनेट पर होस्ट किये गये सोफ्टवेयर का इस्तेमाल कर सकते है।

इनकी सेटिंग और अपडेट सहित एप्लिकेशन को बनाये रखने software application host जिम्मेदार होता है आप यहां पर एक सामान्य उपयोग कर्ता की तरह application पर सीमीत नियंत्रण कर सकते है।

SaaS का अच्छा उदाहरण, web-based mail services or customer relationship management system.

Infrastructure as a Service

IaaS का मतलब है कि कोई अन्य युजर्स किसी external service provider के computer power या disk space को खरिदता है। इस तरह से एक external service provider अपने private cloud को Access करने की अनुमति देता है।

CPU processing, memory capacity and data space आदि को मेंटेन किया जाता है। Exa. Amazon EC2

Platform as a Service

PaaS को SaaS और IaaS का मिलाजुला रूप कहा जा सकता है। PaaS आपको अपने computing setup  के तकनीकी पहलो और आपकी आवश्यकताओं के अनुरूप अनुकुलित करने की क्षमता पर अधिक नियंत्रण प्रदान करता है।

Cloud computing kya hai, इसकी जानकारी आप उपरोक्त cloud computing के भाग से जान चुके होंगे।

Cloud computing के फायदे (benefits of cloud computing)

मित्रो, अगर आप शुरू से इस पोस्ट को पढ रहे है तो आपको cloud computing क्या होता है और कैसे काम करता है, इसकी पूरी जानकारी मिल चुकी होगी है।

क्लाउड के उपयोग:

  • Cloud computing का सबसे बड़ा फायदा यही रहता है कि आपको अपने Data को सुरक्षित करने के लिए अपना खुद का computing infrastructure बनाने की जरूरत नहीं होगी। सिर्फ आपको कुछ पैसे देकर उनकी सर्विस को खरिदना होगा।
  • आपका पूरा डेटा इंटरनेट पर सुरक्षित रहता है। जिसका आप किसी भी जगह से उपयोग में ले सकते है।
  • कंपनी अपने बड़े Data को अपने employees के साथ आसानी से सांझा कर सकती है।
  • Personal computer के खराब होने पर भी आपका डेटा सुरक्षित रहता है।
  • Data को लम्बे समय तक सुरक्षित रखा जा सकता है।
  • सामान्य कम्प्यूटर पर high capacity के गेम और सॉफ्टवेयर को आसानी से चलाया जा सकता है।
  • Data के लिए अतिरिक्त स्टोरेज बनाया जा सकता है।
  • इस तरह आप इसका अच्छा लाभ ले सकते है।

some cloud service:

Cloud computing service
Google Drive for storage
Gmail.com

Cloud computing के नुकसान:

इसके नुकसान बिल्कुल भी नहीं है लेकिन कुछ कम्पनीयां होती है जिनके Data बहुत ही ज्यादा संवेदनशील होते है और उनके लिए एक अच्छी सुरक्षा की जरूरत होती है। इस कारण cloud computing उनके लिए ज्यादा फायदेमंद नहीं रह पाता है।

आपके डेटा की security कम होने पर डाटा खराब (mischief) हो सकता है।

लेकिन वह अपना खुद का cloud system बना सकते है। और अपनी सर्विस पैसो के साथ अन्य को भी दे सकते है ।

Last words of cloud computing kya hai:

मुझे पूरी उमीद है कि आपको यह पोस्ट पसन्द आयी होगी। अगर आपका जवाब हां है तो इसे अपने मित्रो के साथ जरूर सांझा करे।

इस पोस्ट के द्वारा आपको cloud computing kya hai और इसका उपयोग कैसे होता है। इसके अलावा cloud computing के उदाहरण और cloud computing के फायदे आदि सभी टॉपिक की अच्छी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिली होगी।

मित्रो आगे आने वाले समय में cloud computing बहुत ही महत्वपूर्ण सिस्टम होने वाला है। अत: इसे अच्छे से समझे।

Some people also search it:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!