About Netflix kya hai in Hindi?
मित्रो क्या आप जानते है कि Netflix क्या है? (netflix kya hai) और Netflix का उपयोग कैसे करते है? इस पोस्ट में Netflix पर अकाउंट बनाने से लेकर इसके सभी प्लान की जानकारियां मिलेगी। अत: यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होने वाली है।
मित्रो नेटफ्लिक्स जब भारत में लोंच हुआ था। तब से भारतीय लोग मानो इसके दिवाने ही हो गये थे। आप मान नहीं सकते है कि वर्तमान आंकड़ो के अनुसार लोग अपने केबल कनेक्शन को हटाकर online videos, episode, news, movies, entertainment etc. देख रहे है।
हां मित्रो, Netflix भी आपको online entertainment की सर्विस देता है। और यह अन्य सर्विस से बहुत अच्छा परिणाम दे रहा है। इसलिए आज के समय में इसका चर्चा बहुत ही ज्यादा हो रही है। Netflix आपको episode, news, movies आदि Full HD quality में देता है।
तो चलिए पढ़ते है कि Netflix kya hai in hindi? (What is Netflix in hindi) पोस्ट को पुरा पढ़े अगर आप online entertainment पसन्द करते है तो।
- Mastering the Art of Productivity: Proven Strategies for Achieving More in Less Time Productivity Hacks
- Weather Alert: Fog Advisory Continues in Southern Ontario
- Navigating Uncertainty: How Canadian Millennials Could Shape the Recession
- Unfiltered Truths and Bold Strategies: Nikki Haley’s Debate Showdown
- Unveiling the Shocking Turn of Events: Ex-President’s Arrest Chronicles
Netflix kya hota hai?
नेटफ्लिक्स क्या होता है: Netflix online entertainment की सर्विस देता है। इससे हम ऑनलाइन movies, episode, news, movies, web series etc. देख सकते है। और इनकी विडियों क्वालिटी भी बहुत अच्छी मिल जाती है।
Netflix Mobile, T.V., laptop, computer, tabalet आदि पर भी Full HD quality में सर्विस देता है। नेटफ्लिक्स अपनी इसी गुण के कारण बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध हो चुका है। और इसके अलावा Netflix हमें 1 महिने की फ्री सर्विस देता है। जिसे आप कभी भी Cancel कर सकते है।
Netflix के सभी प्रोग्राम ऐड फ्री होते है। इसलिए Enjoy में आपको किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होती है। और इस पर हर दिन नयी चीजो को अपलोड किया जाता है जिससे आपका Enjoy कभी कम नहीं होता है।
उमीद है कि आपको पता चल गया होगा कि netflix kya h? पूरी जानकारी के लिए पोस्ट को पढ़ते रहे।
Netflix ki history:
यहां हम कुछ नेटफ्लिक्स की history की भी बात कर लेते है। कि netflix kya hai in hindi.
Netflix सबसे पहले दुनिया के Scotts Valley, California में (सन् 1997) बनाया गया था। और इसे दो कम्पनीयों (Marc Randolph And Reed Hastings) ने बनाया था। Netflix California में सबसे बड़ा entertainment platform बना था।
जब नेटफ्लिक्स बना था तब, Netflix purely website, based movie rental service ही था जो अपने कस्टमर को DVDs online किराये पर दिया करता था।
लेकिन मित्रो आज Netflix के पास 200 मिलियन paid subscribers है। और Netflix दुनिया के 190 देशो में काम कर रहा है। नेटफ्लिक्स सभी कस्टमर के entertainment का पुरा ध्यान रखता था। इसलिए आज वह एक बड़े मुकाम पर है।
Netflix को download कैसे करे?
अगर आप Netflix को मोबाइल पर इस्तेमाल करना चाहते है तो नीचे दिये गये लिंक के द्वारा इसे आसानी से इंस्टोल कर सकते है। टेबलेट पर भी आपको यही प्रक्रिया करनी है। जो कि बिल्कुल भी मुश्किल नहीं है।
Laptop or computer पर इस्तेमाल करने के लिए आपको Netflix की वेबसाइट पर पहुंचना होगा। यहां से आप Netflix का मजा ले सकते है। हालांकि आप window Application का भी इस्तेमाल कर सकते है। वेबसाइट पर पहुंचने के लिए नीचे की लिंक पर क्लिक करे।
How to create Netflix account:
Netflix account कैसे बनाते है: – वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपको तीन प्लान मिलेंगे। जो आप अपने अनुसार देखकर चुन सकते है। लेकिन मित्रो यहां पर आपको एक महिना बिल्कुल फ्रि मिलेगा। उसके बाद आपको एक massage मिलेगा। हालांकि आप उसे आसानी से cancel भी कर सकते है।
अकाउंट बनाने के लिए आपको डेबिट कार्ड की डिटेल्स देनी होगी। लेकिन आपका कोई भी चार्ज नहीं कटेगा। और बिना आपकी आज्ञा के Netflix आपके अकाउंट से पैसे नहीं निकालेगा।
नोट: लेकिन अगर आपको Netflix पसन्द नहीं आता है तो इसे एक महिने के पूरे होने से पहले ही cancel करना होगा। हालांकि इसके लिए Netflix की तरफ से आपको संदेश मिल जाएगा।
वेबसाइट के होम पेज पर आपको “Watch Free For 30 Days” का ऑपशन मिलेगा। उस पर क्लिक करने के बाद आपको अपना एक प्लान चुनना है। इसके बाद आपको अपनी ईमेल और पासवर्ड देना है। और इसके बाद continue बटन पर क्लिक करना है।
अब आपको एक payment method देना होगा। हालांकि 1 महिने के लिए बिल्कुल फ्री है। और एक महिने से पहले आपको reactivate का संदेश मिल जाएगा। और आप इसे cancel भी कर सकते है।
अत: आप अपने Debit card का की डिटेल्स को भरकर OTP को सबमिट करे। इसके बाद आपको अपना एक mobile no. देना होगा। इस तरह आप आसानी से Netflix account बना सकते है।
अब आपको अपने डिवाइस को सेलेक्ट करना है। यहां आप दो से अधिक डिवाइस सेलेक्ट कर सकते है। इसके बाद आपको Profile name देना होगा। यहां पर आप अपनी किसी पांच सदस्य के लिए प्रोफाइल बना सकते है। जिससे आपकी watching history बिल्कुल भी मिक्स नहीं हो पाएगी।
इसके बाद आपको अपनी पसन्द की तीन कैटेगरीयों को चुनना है। अब आपके सामने आपको Netflix होम पेज खुल जाएगा। ऊपर आपको फोन नम्बर वैरिफिकेशन करना होगा। अब आपका Netflix Account पूरी तरह से तैयार है।
About Free Trials:
मित्रो आपके लिए एक बुरी खबर है कि Netflix भारत को Free trial नहीं देता है। लेकिन फिर भी भारत में बहुत से लोग paid service का इस्तेमाल करते है। क्योंकि उन्हे Netflix की सर्विस बहुत ही पसन्द आयी है।
हालांकि अभी की सुचना के अनुसार आप दो दिन के लिए इसे फ्री में इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए नीचे एक विडियो दिया गया है। उसे देखकर आप इसे कुछ समय के लिए फ्री में इस्तेमाल कर सकते है।
मित्रो यूट्यूब आपको Free Netflix Trial के लिए ट्रिक्स देता है। लेकिन उसमें बहुत ही ज्यादा रिस्क होता है। इसलिए मेरी सलाह यही है कि आप paid service का ही इस्तेमाल करे। और Netflix की सर्विस बहुत ही अच्छी है, इसकी गारंटी मैं आपको देता हूं।
आप Netflix website को एक बार जरूर विजिट करे। हो सकता है आने वाले समय में यह आपके लिए फ्री ट्रायल हो सकती है।
Netflix का इस्तेमाल कैसे करे?
नेटफ्लिक्स का इस्तेमाल करने के लिए आपको Netflix में लॉग इन करना है। इसके बाद आपके पसन्द की सभी चीजे कैटेगरी के अनुसार आपके सामने आ जाएगी। और आपकी history भी आपको यहां देखने को मिलेगी।
Home:
यहां पर आपको T.V. show, episode, movies आदि की अलग-अलग कैटेगरीयां मिलेगी। होम पेज पर आपको Popular, recently update show, history आदि की कैटेगरीयां मिल जाएगी। Home page पर आपको अकाउंट का आइकन भी मिलेगा जहां से आप इसे एडिट कर सकते है।
Search:
होम पेज पर आपको सर्च बटन मिलेगा। जहां से आप अपनी मनपसन्द चीजो को search कर सकते है।
Add new profile:
Netflix होम पेज पर आपको अकाउंट आइकन देखने को मिलेगा। नयी प्रोफाइल को जोड़ने के लिए इस आइकन पर क्लिक करे। और “manage profile” पर क्लिक करे। और अपनी कोई भी प्रोफाइल बना सकते है।
Plan cancel:
Netflix Account को cancel करने के लिए आइकन पर क्लिक करे। यहां पर आपको “Account” का ऑपशन मिलेगा। उस पर क्लिक करने के बाद आपको cancel का ऑपन मिल जाएगा। जहां से आप इसे आसानी के कैंसल कर सकते है।
More posts:
Netflix के लिए कितने Data का इस्तेमाल हो सकता है?
यहां पर आपको Netflix के लिए data uses की पूरी डिटेल्स मिल जाएगी।
- Low: Basic video quality- 0.3 GB data per hour
- Medium: Standard video quality- 0.7 GB data per hour
- High: the Best video quality- 3 GB data per hour and 7 GB data- per hour for ultra HD
- Automatic: इसमें आपके कनेक्शन के अनुसार Quality को निर्धारित किया जाता है।
- Unlimited: इसमें आपको the highest quality की विडियो देखने को मिलती है जितना आपके device में Show हो सकता है।
Netflix को T.V. कैसे चलाए (Netflix kya h):
Netflix को टी.वी. पर चलाने के लिए आपकी टीवी एंड्रोइड होनी चाहिए। और उसमें नेटवर्क कनेक्सन भी अच्छा होना चाहिए। Android T.V. में आप Netflix का एंड्रोइड एप इंस्टोल कर पाएंगे। और उसका मजा टीवी पर भी ले सकोगे।
अगर आप Netflix का अकाउंट कैंसल करना चाहते है तो आपको Netflix की official website पर जाना होगा। और वहां पर अपनी जीमेल और पासवर्ड से लॉग इन करना है। और इसके बाद आप उपरोक्त तरिके से अकाउंट कैंसल कर सकते हो।
Netflix के फायदे (Benefit of Netflix):
अब चलिए जानते है कि Netflix के फायदे क्या है:
- Netflix पर आपको T.V. show, episode, movies आदि सभी चीजे हर समय मिलेगी। किसी भी प्रोग्राम के लिए आपको इंतजार नहीं करना पड़ेगा। आप किसी भी प्रोग्राम को सर्च करके देख सकते है।
- यहां पर आपको तीन प्लान मिलेंगे। लेकिन एक महिने के लिए आपको फ्री ट्रायल मिलेगा।
- Netflix प्लान आप अपनी इच्छा अनुसार अलग-अलग डिवाइस पर देख सकते है। = T.V., laptop, computer, tablet, mobile etc.
- इसके प्रोग्राम को आप HD या ultra HD quality में देख सकते है।
- मोबाइल के लिए आप mobile plan को सेलेक्ट कर सकते है।
- नेटफ्लिक्स के प्लान के अनुसार आप इसके प्रोग्राम को 2 या 4 स्क्रिन पर देख सकते है।
- यहां पर आपको किसी भी movies or series के दौहरान आपको ads देखने को नहीं मिलेंगी। जिससे आपके entertainment में कोई समस्या नहीं होगी।
- Netflix ऐप में आपको किसी भी प्रकार का वायरस नहीं मिलेगा। यह बिल्कुल legaly app है।
- यहां पर आपको काफी सारी movie और Series release करता रहता है।
- Netflix पर आपको अपकी खुद की भाषा में प्रोग्राम मिलेंगे।
Last words of Netflix kya hai:
मुझे पूरी उमीद है कि आज की पोस्ट Netflix kya hai? (What is Netflix in Hindi) आपको बहुत पसन्द आयी होगी। अगर आपका जवाब हां है तो इसे अपने दोस्तो के साथ जरूर सांझा करे। इस पोस्ट के द्वारा आप भरपुर आनन्द प्राप्त कर सकते है।
अगर आपको कोई भी समस्या है तो आप पोस्ट को एक बार फिर ध्यान से पढ़े। अन्यथा आप कमेंट में अपनी समस्या पूंछ सकते है।
More people also search it:
- MovieRulz Movie Download New Link-2020
- Tamil Rockers Movie Download New link-2020
- How to earn online money at home
Hi, I’m
Anil kushwaha