21/11/2024
web hosting kya hai, hosting kya hota hai

web hosting kya hai, hosting kya hota hai

Image by PublicDomainPictures from Pixabay

Introduction;-

हेलो दोस्तों ! कैसे हो आप सब । उम्मीद है कि आप सब ठीक होंगे । हमारी वेबसाइट पर आने के लिए आपका शुक्रिया । आज मैं आपको बताने वाला हूं कि Web Hosting Kya Hai? (What is Web Hosting in Hindi) यह पोस्ट देखने के बाद आपको कोई अन्य Post देखने की जरूरत नहीं पड़ेगी । बिना देरी किए तो चलिए शुरू करते हैं।

Web Hosting Kya Hai? ( वेब होस्टिंग क्या है? )

Web Hosting Kya Hai 2020;- Web Hosting एक ऐसा जगह है जहां पर हम अपनी Website को उस जगह पर Store करके रखते हैं । Web Hosting एक ऐसा जगह है जहां पर हम अपने Content, Post को उस जगह पर Store करके रखते हैं ।

Hosting Kya Hai? ( होस्टिंग क्या है? )

पहले तो आपको यह समझना होगा Hosting और Web Hosting दोनों एक ही चीज है। अगर हम अपनी File या Data को PenDrive में Store करके रखते हैं तो इसका मतलब यह हैं कि हमारी फाइल या डाटा पेन ड्राइव में Hosted हैं ।

अगर हम अपनी File या Data को Computer में Store करके रखते हैं तो इसका मतलब यह हुआ कि हमारी File या Data Computer में Hosted हैं ।

अगर हम अपनी फाइल या डाटा को Computer, Pendrive में स्टोर करके रखते हैं तो कोई भी हमारे Computer, Pendrive पर किसी भी डेटा या फ़ाइल तक नहीं पहुंच सकता है। अगर यही डाटा हम इंटरनेट पर Host करके रखते हैं तो कोई भी इस डाटा या फाइल को Access कर सकता है । मतलब कोई भी इस डाटा तक पहुंच सकता है या देख सकता है ।

What is Web Hosting in Hindi

Domain और Hosting बिल्कुल अलग-अलग है । इसे आप एक न समझे । Domain हमारे वेबसाइट का एक Address होता है और Hosting हमारे वेबसाइट का एक घर होता है जहां पर हम अपनी वेबसाइट के Content को Store करके रखते हैं । हमें अपनी वेबसाइट बनाने के लिए Domain Name के साथ-साथ Hosting भी buy करनी पड़ती है।

Web Hosting कहाँ से खरीदें?

Web Hosting Buy करने के लिए काफी सारी वेबसाइट उपलब्ध है । जैसे कि;-

  • Bigrock
  • Bluehost
  • Hostgator
  • Siteground
  • Dreamhost
  • Godaddy

Note;- India में Hosting खरीदने के लिए Bigrock काफी जानी-मानी चर्चित Web Hosting वेबसाइट है।

Hosting लेने से पहले हमें किन चीजों का ध्यान देना चाहिए?

Hosting लेने से पहले हमें इन चीजों का विशेष ध्यान देना चाहिए क्योंकि हमारी वेबसाइट के Performance Hosting पर ही निर्भर करती है ।

  • Costing
  • Storage
  • Bandwidth
  • Uptime
  • Response Time
  • Online Support
  • WordPress Installation
  • SSL Certificate
  • Free Domain Name

(1) Costing;- सभी Hosting Service Provider Website की Cost अलग-अलग होती है। किसी का ज्यादा fees तो किसी का कम fees होती है । अगर हम Monthly या 1 साल के लिए Hosting Buy करते हैं तो हमें ज्यादा महंगा Hosting पड़ जाता है । अगर हम 2 साल या उससे ज्यादा साल के लिए इसके लिए Hosting खरीदते हैं तो हमें सस्ता Hosting पड़ जाता है। हमें हर साल Hosting के Fees Hosting Service Provider को देने पड़ते हैं ।

(2) Storage;- Storage हमारे Hosting का एक Space होता है जहां पर हम अपने वेबसाइट के Content को स्टोर करते हैं । सभी Hosting Service Provider Website अलग अलग स्टोरेज स्पेस देते हैं जैसे कि;- 10GB, 20GB, Unlimited. अगर हम ब्लॉगिंग की दुनिया में नए हैं या नई वेबसाइट बना रहे हैं तो 10GB, 20GB Space काफी होता है ।

(3) Bandwidth;-  Bandwidth प्रति सेकंड स्थानांतरित डेटा की मात्रा को मापता है। जब कोई हमारी website को access करता है तो server कुछ Data Use करके User को Information Share करता है ।

अगर हमारी Hosting में Bandwidth कम मिला है तो website पर ज्यादा User आ जाने से website down हो जायेगा ।

(4) Uptime;- Uptime मतलब यह होता है कि हमारी Hosting Service कितनी देर तक हमारी Website को Online रख सकती है। यह तकरीबन 99.9% होना चाहिए और आजकल हर कंपनी दावा भी करती है कि हमारी Hosting Service 99.99 % कि Uptime देती है ।

(5) Response Time;- Response Time का मतलब यह होता है कि जब भी हमारी वेबसाइट को कोई Open करता है तो वह वेबसाइट कितने देर में खुलेगी या खुलती है उसे Response Time कहते हैं ।

(6) Online Support;- (24×7) 24 घंटे, सातों दिन ऑनलाइन सपोर्ट होना बहुत जरूरी है अगर हमें Hosting से संबंधित कोई जानकारी चाहिए या Hosting से Domain को connect करने में समस्या आती है तो हम Customer Support से उसी क्षण बात करके अपने समस्या का समाधान कर सकते हैं ।

(7) WordPress Installation;- अगर हम Hosting Buy करते हैं तो उसमें WordPress install करने की option जरूर होना चाहिए जिससे हमें वेबसाइट बनाने में सुविधा हो सके। WordPress Content management system हैं । इसकी मदद से हम बिना कोडिंग किए वेबसाइट बना सकते हैं ।

(8) SSL;- SSL का पूरा नाम Secure Sockets Layer हैं । SSL का मतलब https होता है । आपने देखा होगा किसी भी Domain Name Address Or URL के आगे http or https होता है । हम जब भी होस्टिंग Buy करते हैं तो उसके साथ SSL Certificate मिलता है या नहीं भी मिलता है ।

सभी Hosting Service Provider के नियम कानून अलग-अलग होते हैं लेकिन हमारे Domain Name Address में https होना बहुत जरूरी है क्योंकि गूगल भी इस तरह के URL Address को ज्यादा मायने देता है और रैंकिंग में ऊपर लाता है ।

(9) Free Domain Name;- हम जब भी Hosting Buy करते हैं उसके साथ साथ Free Domain Name भी मिल जाता है । अगर Hosting के साथ एक Domain Free मिल जाता है तो इसमें हमारा ही फायदा है । लेकिन सभी Hosting Service Provider Free में Domain नहीं देती है ।

Note;- कई सारी Hosting Service Provider Free में Hosting देते हैं । इस तरह की होस्टिंग का उपयोग ना करें । क्योंकि इसमें Limited Feature होते हैं । जैसे कि;- Bandwidth, Storage, UpTime काफी कम होते हैं। Free में Hosting लेने से हमारी वेबसाइट कभी भी बंद हो सकती है।

Web Hosting Kya Hai in Hindi

Web Hosting Kya Hota Hai;- Domain इंटरनेट की दुनिया में एक Web Address होती है । हम आपको आपकी भाषा में समझाते हैं । आपने अपनी घर की Address तो तैयार कर ली है, Domain Name purchase करके । लेकिन आपके पास अपना इंटरनेट की दुनिया में Address के साथ एक घर भी होना चाहिए । इंटरनेट एक अलग दुनिया है । आपको घर बनाने के लिए पहले जमीन खरीदनी होगी ।

Hosting Kya Hota Hai;- Web Hosting जो है वह इंटरनेट की दुनिया में जमीन की तरह होती है । पहले आप जमीन खरीदोगे । उसके बाद अपना उस पर घर बनाओगे । उसके लिए आपको Web Hosting खरीदनी पड़ेगी । इसका मतलब यह हुआ कि हमें अपने वेबसाइट की Content, File रखने के लिए Web Hosting Buy करना पड़ेगा । हम अपने File, Content को Web Hosting में ही रखते हैं ।

Web Hosting का fees सालाना 1400, 1500 रुपए तक लगता है । एक बात का ध्यान रखें Web Hosting की Expire Date भी होती है । इसे आपको हर साल नवीकरण (Renew) कराना होगा । Web Hosting की Price अलग-अलग वेबसाइट पर अलग-अलग है । इंडिया में सबसे ज्यादा Domain, Web Hosting Sell करने वाली वेबसाइट godaddy, bigrock है ।

Web Hosting Work Kaise karta Hai

हम Server को Hosting भी कह सकते हैं । हम जो भी वेबसाइट बनाते हैं। वेबसाइट के अंदर हमारी जो भी सामग्री (Content) होती है। वेबसाइट के अंदर हमारी जो भी File होती है। वह हम Server में Store करते हैं। हम Server घर पर नहीं बना सकते। क्योंकि इसके लिए हमें 24 घंटे, हर महीने, हर साल Electricity चाहिए, जो कि घर में 24 घंटे Electricity नहीं होती है।

इसलिए हम लोग दूसरे Company के Server पर अपनी website को Store करके रखते है। वह कंपनी अपने Server बनाकर रखते हैं। जब कोई हमारी वेबसाइट को ओपन करता हैं, तो सबसे पहले वे Request, Server तक पहुंचती है। वह Server हमारी File, Content को Store करके रखता है।

हम अपने कंप्यूटर को भी Server बना सकते हैं। अगर 24 घंटा हमारे कंप्यूटर को Electricity, Internet Connection मिल जाए तो। अगर हमारे घर की Electricity अचानक बंद हो जाएगी या Internet Connection अचानक बंद हो जाएगी, तो हमारी वेबसाइट भी बंद हो जाएगी । इसलिए हम घर में Server नहीं बना सकते हैं ।

google में अक्सर लोगों को यह भी (What is Hosting in Hindi) Search करते हुए देखा गया है लेकिन उन्हें सही जानकारी और पूरा जानकारी नहीं मिल पाती है ।

Relative Topics;-

Domain Name Kya Hai

WordPress Kya Hai

CMS Kya Hai

Hosting के प्रकार ।

web hosting kya hai, hosting kya hai

Web Hosting (2) प्रकार के होते हैं।

  • Windows
  • Linux

ज्यादातर लोग Linux उपयोग करते हैं । Windows ज्यादा महंगी पड़ जाती है । Linux के (3) प्रकार होते हैं।

  • Shared Hosting
  • VPS Hosting
  • Dedicated Hosting

(1) Shared Hosting;- अगर किसी ने अपनी नई वेबसाइट या ब्लॉग बनाई है तो उसे Shared Hosting खरीदना चाहिए । क्योंकि नई वेबसाइट या ब्लॉग पर ट्रैफिक कम रहता है। अगर Traffic 1 दिन में 1000, 1500, तक रहता है तो Shared Hosting सबसे बेहतर है ।

Shared Hosting सबसे छोटा होता है। Shared Hosting में कई सारे लोगों की वेबसाइट Host रहती है । बाद में अगर हमारे वेबसाइट पर Traffic ज्यादा आने लगे तो हम इसे बाद में दूसरे Hosting में चेंज भी कर सकते हैं ।

Shared Hosting, जैसे कि नाम से ही पता चलता है कि यह होस्टिंग साझा हैं । इस होस्टिंग में कई सारे लोगों की वेबसाइट एक साथ होस्ट रहती हैं । इस Hosting का नुकसान यह है कि अगर इस Hosting में किसी भी वेबसाइट पर ज्यादा Traffic आ जाता है तो उस वेबसाइट को कुछ देर के लिए बंद कर दी जाती है । जिससे औरों की वेबसाइट को कोई समस्या ना हो ।

(2) VPS Hosting;- VPS Hosting, Shared Hosting से बड़ा होता है। VPS Hosting, Dedicated Hosting के अंदर आता है । अगर हमारी वेबसाइट पर 1 दिन में 1500 से ज्यादा ट्रैफिक आता है तो हमें VPS Hosting ही खरीदना चाहिए ।

(3) Dedicated Hosting;- यह सबसे बड़ा Hosting होता है । अगर किसी की वेबसाइट Flipkart, Amazon जैसी है तो उसे Dedicated Hosting ही खरीदना चाहिए । यह काफी महंगा पड़ जाता है । इसमें हमें Hosting के लिए एक पूरा डब्बा ही दे दिया जाता है।

इसके अलावा एक Cloud Hosting भी होता है । Cloud Hosting बहुत सारे Server से मिलकर बना होता है। Cloud hosting पर हम अपने डाटा को सुरक्षित Store करके रखते हैं। अगर इसमें किसी एक Server में समस्या आ जाती है, तो दूसरे Server बिना रुकावट के चलते रहते हैं।

Conclusion;-

इस पोस्ट में हमने सीखा कि Web Hosting Kya Hai (What is Web Hosting in Hindi) वेब होस्टिंग पर हम अपनी वेबसाइट के पोस्ट को स्टोर करते हैं मुझे उम्मीद है कि आपको हमारी पोस्ट Hosting Kya Hai अच्छी लगी होगी । अगर यह पोस्ट आपको अच्छी लगी है तो आप अपने दोस्तों के साथ इसे जरुर शेयर करें क्योंकि पढ़ेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया

Thankyou For Watching Post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!