- Blogging Se Paise Kaise Kamaye;-
- Blog बनाने की विषय निम्न प्रकार से होती हैं;- (Blogging Se Paise Kaise Kamaye)
- Blog बनाने की कुछ शर्तें इस प्रकार है;-
- ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए;- (Blogging se Paise Kaise Kamaye)
- यह भी पढ़े;-
- Blogging Se Paise Kaise Kamaye के निम्न प्रकार के तरीके;-
- आज हमने क्या सीखा ? ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए ।
blogging se paise kaise kamaye ब्लॉगिंग आज के तारीख में ब्लॉगिंग करना लोगों का एक जुनून बनते जा रहा है। कुछ लोगों को तो यह भी पता है कि ब्लॉगिंग करके पैसे भी कमाया जा सकता है और कुछ लोगों को यह पता भी नहीं है।
ब्लॉगिंग से पैसे कमाना बहुत ही आसान है लेकिन इसके लिए एक शर्त है। शर्त यह है कि आपको ब्लॉगिंग करने के लिए समय देना होगा, Blogging कोई भी कर सकता है, इसके लिए qualification की जरूरत नहीं है लेकिन हां उसे लिखना आना चाहिए किसी भी भाषा में।
तो आज मैं अपने इस लेख में आपको बताने जा रहा हूं की “Blog Se Paise Kaise Kamaye” इसमें पैसे कमाना थोड़ा टाइम लग सकता है लेकिन पैसे ना कमाना यह नामुमकिन है। आप blogging करके एक अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं जिससे आपको काम के लिए किसी के सामने हाथ नहीं फैलाना पड़ेगा तो चलिए शुरू करते हैं।
मैंने अपने ब्लॉगिंग का कैरियर 2019 से शुरू किया है मुझे ब्लॉगिंग शुरू किए लगभग 1 साल हुए हैं लेकिन सफलता अभी ही मिलना शुरू हो चुका है क्योंकि मैं ब्लॉगिंग हमेशा करता हूं बिना रुके, थके आज मेरी finance problem पूरी तरह से खत्म हो चुकी है। मैं भगवान का धन्यवाद कहना चाहता हूं की उन्होंने मुझे सही रास्ता दिखाया और मैं सही रास्ते पर चल पड़ा हूं । ब्लॉगिंग ही एक ऐसा जरिया है जिससे आप घर बैठे अच्छा पैसा कमा सकते हैं ।
Blogging Se Paise Kaise Kamaye;-
ब्लॉगिंग करने का मतलब यह होता है कि अपने Blog पर नए-नए Articles जोड़ें या नियमित रूप से एक ब्लॉग अपडेट करें। अगर आपको किसी भी विषय में महारत हासिल है या आप अपने idea or experiance को दूसरों के साथ शेयर करना चाहते हैं तो ब्लॉगिंग एक अच्छा जरिया है । इसके साथ-साथ आप पैसे भी कमा सकते हैं मतलब एक तीर से दो निशाना । तो है ना मजे की बात ।
Blog बनाने की विषय निम्न प्रकार से होती हैं;- (Blogging Se Paise Kaise Kamaye)
- Personal Blog
- Story Blog
- Jobs blog
- Finance Blog
- Travel Blog
- Motivation Blog
- Shayari blog
- Technology Blog
- News blog
- Food Blog
- Shop blog
Blog बनाने की कुछ शर्तें इस प्रकार है;-
- आपके Blog कही से कॉपी की हुई नहीं होनी चाहिए
- आपकी आर्टिकल New होनी चाहिए
Note;- अगर आप ऐसा करते हैं तो आपकी Blog Ban हो सकती है और आपके सारे मेहनत पर पानी फिर सकता है । आपने Blog बनाने में जितने पैसे खर्च किए होंगे वह सब बेकार हो जाएंगे ।
ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए;- (Blogging se Paise Kaise Kamaye)
ब्लॉग से पैसे कमाने के निम्न प्रकार के तरीके होते हैं । blog बनाने के लिए सबसे पहले आपको डोमेन नेम और होस्टिंग खरीदनी पड़ेगी उसके बाद डोमेन नेम और होस्टिंग को एक दूसरे से कनेक्ट करना पड़ेगा उसके बाद इसे सेट अप करना होगा ।
यह भी पढ़े;-
- Amazon से पैसे कैसे कमाए
- Flipkart से पैसे कैसे कमाए
- Google Adsense account Kaise banaye
- WordPress kya hai
Blogging Se Paise Kaise Kamaye के निम्न प्रकार के तरीके;-
- Affiliate Link Marketing
- Google Adsense or any other ads service provider
- Sell online course
- Ebook
- Sponsored post
- Sell Services
- Open shop Online
- sell your blog
(1.) Affiliate Marketing ;-
आज के समय में Online earning के बीच Affiliate Marketeting काफी ज्यादा लोकप्रिय हो गया है। शायद हो सकता है आपको यहां पर हमारी बात समझ में ना आ रही होगी तो चलिए हम आपको सरल भाषा में बताते हैं । सिर्फ blog बनाकर हम पैसे नहीं कमा सकते हैं इसकेअलावा हमें काफी सारे चीजें Blog में करनी पड़ती है ।
आप लोगों ने सुना होगा आज के समय में अगर हम कोई service join करते हैं तो उस service में Referral system भी होता है । जैसे कि हम जो service इस्तेमाल कर रहे हैं अगर इसी service को अपने दोस्तों के साथ शेयर करेंगे तो हमें पैसे मिलते हैं।
आप कोई App ही ले लो आज के समय में हर एक App में Invite Friend करने का सिस्टम होता है । जिससे हम Invite कर के अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं । और Invite करने के लिए हमें एक लिंक भी मिलती है अगर उसी लिंक को हम अपने blog में डाल देते हैं और उस App के बारे में कुछ लिख देते हैं अगर हमारे वेबसाइट पर आने वाले यूजर को उस App के बारे में अच्छी लगी तो उस लिंक पर वह जरूर click करेगा और उस लिंक के द्वारा वह join होगा तो इससे आपको पैसे मिलेंगे ।
इसी प्रकार से काफी सारे Affiliate Marketing होती है जैसे कि आपने Amazon का नाम सुना ही होगा । Flipkart का नाम सुना ही होगा वहां पर काफी सारे product होते हैं । अगर आप वहां से उनकी सामान Sell कराते हो तो आपको पैसे मिलेंगे
…………….Blogging Se Paise Kaise Kamaye…………….
जैसे कि अगर आप Amazon से कोई सामान sell कराते हो उसके लिए उस सामान के एफिलिएट लिंक को कॉपी करना होगा उसके बाद अपने blog मे डालना होगा और थोड़ा बहुत सामान के बारे में अपने blog में लिखना होगा जिससे visitors को उस सामान के बारे में कुछ पसंद आए और वह आप के डाली हुई लिंक पर क्लिक करें और सामान को खरीदे जिससे आपको फायदा होगा इसी को affiliate मार्केट बोलते हैं ।
(2.) Google Adsense;-
Google Adsense Ads दिखाने वाली वेबसाइट है Google Adsense के अलावा और भी कई सारे विज्ञापन (Ads) दिखाने वाली वेबसाइट है जैसे कि :- Media.net, Admaven.net, adversal.com, Viglink.com, Adsterra.com, Clickadu.com, trafficjunky.com, maxbounty.com आदि ।
Ads दिखाने वाली वेबसाइट में से Google Adsense सबसे बेहतरीन वेबसाइट है । अक्सर लोग इसी का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं ।
गूगल ऐडसेंस से कमाई करने के लिए हमें सबसे पहले गूगल ऐडसेंस में अपना अकाउंट बनाना होगा इसका approval लेना होगा । दोस्तों approval तभी मिलेगा जब आपके blog में 7 से लेकर 10 पोस्ट होंगे और सबसे unique पोस्ट होंगे । कॉपी किया हुआ पोस्ट नहीं होंगे तभी आपको गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल मिलेगा ।
अगर गूगल ऐडसेंस की अप्रूवल मिल जाती है उसके बाद आप की वेबसाइट पर विज्ञापन दिखनी शुरू हो जाएगी अगर कोई visitors आपके website के विज्ञापन पर click करता है तो आपके पैसे बनेंगे । इस तरह से लोग गूगल ऐडसेंस से पैसे कमाते हैं ।
(3.) Sell Online courses;-
आज के समय में लोग कोचिंग, ट्यूशन में ना सीख कर ऑनलाइन से सीखना ज्यादा इच्छुक रखते हैं । अगर आपके पास कुछ New idea है या किसी के बारे में जानकारी है जैसे कि अच्छे-अच्छे खाना बनाना या किसी भी विषय मैं आपको अच्छा ज्ञान है जैसे कि गणित, हिंदी, इंग्लिश आदि या आपको इसके अलावा कुछ और भी जानकारी है तो आप उसको अपने Blog के द्वारा ऑनलाइन बेच भी सकते हैं । जिससे आपको अच्छा खासा रकम मिल सकती है ।
(4.) Ebook;-
अगर आपको कुछ भी किसी प्रकार की भी जानकारी है तो उसका book बनाकर online बेच सकते हैं । book बनाने का मतलब यह नहीं है कि आपको book ही बनानी है । online book बनाने का मतलब ऑनलाइन पोस्ट लिखकर उस पोस्ट की PDF बनाने की बात की जा रही है ।
जो भी pdf बनाएंगे वह एक बुक की तरह होती है जिस तरह से एक बुक में 50- 100 पेजेस होते हैं ठीक उसी तरह । ऑनलाइन में हम जो book बनाते हैं उसे Ebook कहते हैं ।
आप गूगल में सर्च कर सकते हैं कि यह बुक कैसे बनाते हैं और यह बनाना काफी आसान है । आपने अमेजॉन पर देखा होगा बेचने के लिए काफी सारे Ebook उपलब्ध है । ठीक उसी प्रकार आप भी अपनी बुक बनाकर बेच सकते हैं । अगर आपको कहानी लिखना आता है तो आप अपनी कहानी की भी Ebook बना सकते हैं और उसे ऑनलाइन बेच सकते हैं ।
(5.) Sponsored Post;-
अगर आपकी वेबसाइट टॉप लेवल की वेबसाइट है अगर आप की वेबसाइट पर या ब्लॉग पर विजिटर आ रहे हैं अच्छा खासा ट्रैफिक आ रहे है अगर आपकी वेबसाइट की Domain authority, page authority अच्छी है तो ऐसे में आप Sponsored Post लिखकर भी अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं ।
इसके लिए लोग आपसे खुद Contact करके अपना एक पोस्ट आपसे लिखवा कर आपको आपकी वेबसाइट पर डालने को कहेंगे जिससे आप उनसे $100 $200 पैसे ले सकते हैं । और इसी को स्पॉन्सर्ड पोस्ट बोलते हैं ।
(6.) Services देकर;-
अगर आपके पास कौशल है जैसे कि अगर आपको वेबसाइट बनाना आता है Logo Design करने आता है, Photoshop पर work करने आता है या फिर वीडियो बनाने आता है या photo Edit करने आता है तो ऐसे में आप अपनी Blog पर यह सब चीजें को बता कर काम कर सकते हैं । मतलब कि customer को अपने कौशल को बेचकर service sell कर के अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं ।
(7.) Open shop Online;-
अगर आपकी किसी भी चीज की दुकान है जैसे कि कपड़े की, गिफ्ट आइटम या किसी भी अन्य प्रकार की दुकान है तो आप अपने दुकान को blog के जरिए ऑनलाइन पर ले जा सकते हैं । और अपने सामान को ऑनलाइन बेच सकते हैं । जिससे आपको अच्छा फायदा हो सकता है । जिस तरह से अमेजॉन कई सारे सामान online sell कर रहा है ठीक उसी प्रकार से आप भी कर सकते हैं ।
(8.) अपनी Blog बेचकर;-
जी हां दोस्तों आपने सही सुना अपनी blog को बेचकर हम पैसे कमा सकते हैं । हम अपने blog को Flippa की वेबसाइट पर जाकर बेच सकते हैं लेकिन एक चीज का ध्यान दें आपकी जो blog है वह गूगल ऐडसेंस के साथ अप्रूव होनी चाहिए ।
…………….Blogging Se Paise Kaise Kamaye…………….
आज हमने क्या सीखा ? ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए ।
आज हमने सीखा के ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए मुझे उम्मीद है कि यह ब्लॉग आपको काफी अच्छी लगी होगी । यह ब्लॉग पढ़ने के बाद Blog से पैसे कैसे कमाए की पूरी जानकारी आपको चुकी होगी जिससे आपको किसी अन्य वेबसाइट पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि gyanipapa अपने पोस्ट के जरिए सभी पढ़ने वालों को विश्वसनीयता प्रदान कराता है ।
मैंने अपने पोस्ट में ब्लॉगिंग से पैसे कमाए में पूरी टॉपिक को कवर किया है इसके अलावा भी blog से संबंधित काफी सारी पोस्ट हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध है आप देख सकते हैं ।
अगर आपको इस blog से संबंधित कुछ पूछना है तो आप comments में हमसे पूछ सकते हैं मैं उसका जवाब देने की कोशिश करूंगा अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी है तो Like और share अपने दोस्तों के साथ जरूर करें क्योंकि पढ़ेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया ।
लोग गूगल में इस blog को तरह-तरह से लिखकर search कर रहे हैं जैसे कि Blogging se kitna paisa milta hai. ऊपर में Subscribe Button को दबा लीजिए ताकि भविष्य में हम जो भी पोस्ट डाले वह आप तक आसानी से पहुंच सके ।
Hi, I’m
Anil kushwaha
I reckon something truly special in this website.
I am incessantly thought about this, thanks for posting.
I got what you intend,bookmarked, very decent website.