22/01/2025
content management system in hindi, cms kya hai

content management system in hindi, cms kya hai

Image by mohamed Hassan from Pixabay

Introduction;-

Content Management System in Hindi | CMS Kya Hai? -|2020|- आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताने वाले हैं कि CMS Kya Hai? (Content Management System in Hindi) जो कंप्यूटर Exam की तैयारी कर रहे है उससे यह Question (CMS Kya Hota Hai) पूछे भी जा सकते हैं । तो बने रहिए gyanipapa के साथ।

Content Management System in Hindi (CMS)

Content Management System in Hindi 2020;- Content Management System एक Software हैं । Content Management System की सहायता से हम अपनी वेबसाइट, ब्लॉग, बड़ी ही आसानी से बना लेते हैं Content Management System हमारे Content को Store करके रखती है । CMS, Website Or Blog बनाने में सहायता प्रदान करती है ।

CMS में बहुत सारी template or theme मौजूद होते हैं जिनकी सहायता से हम अपनी वेबसाइट को काफी अच्छा आकृति (Look) दे सकते हैं ।

CMS Kya Hai? (CMS क्या है?)

CMS Kya Hai in Hindi;- CMS का पूरा नाम Content Management system होता हैं । CMS एक Content Management system हैं। Content Management system का मतलब यह हुआ कि हम अपने सामग्री (Content) को CMS के द्वारा नियंत्रण करते हैं अर्थात संचालन करते हैं ।

CMS kya Hai Hindi;- Content Management System हमें content को manage करने की अनुमति देते हैं । Content के रूप में कुछ भी हो सकता है जैसे कि;- Text, Videos, Image, URL आदि।

CMS kya Hota Hai;- (CMS क्या होता है।)

CMS को Web Engine भी कहते हैं । जिस प्रकार से Bike को चलाने में Bike Engine मदद करता है ठीक उसी प्रकार से वेबसाइट को चलाने में Web Engine मदद करता है ।

CMS में Back-End;- CMS में Back-End वह क्षेत्र है, जिसकी help से Admin, अपने Post, Content, or Article में Edit, Remove कुछ भी कर सकता है । अगर सीधी बात कहे तो अगर हमें अपनी पोस्ट में कुछ भी Edit or Remove करनी है तो हम Back-End के द्वारा ही करते हैं ।

CMS के Back-End में जाकर हम अपनी सामग्री (Content) में कुछ भी बदलाव कर सकते हैं ।

CMS में Front-End;-  CMS में Front-End वह क्षेत्र है, जो Back-End में किए गए बदलाव को Front-End में दिखलाता है । अगर सीधी बात कहे तो हमारी पोस्ट ऊपर से कैसी दिखती है उसे दिखलाता है ।

अगर हमें अपने Article or Post में कुछ भी बदलाव करना है, तो हम Back-End में जाकर बदलाव करते हैं । फिर उसके बाद Front-End में जाकर उस बदलाव को आराम से देख सकते हैं । Front-End को Web page भी बोलते हैं ।

Content Management System कितने प्रकार के हैं ।

CMS के कई प्रकार हैं ।

Note;- WordPress सबसे Popular CMS है

Features of Content Management System in Hindi;-

  • Seo fast
  • User management tool
  • Email manage
  • Multi- Plugin
  • Multi-Theme
  • Multi-Template
  • Time reduces
  • Security increase

Content Management System ka Use in Hindi

  • Online Store Website बनाने में ।
  • Online Product Sell करने में ।
  • जिसे Blogging करने का शौक हो ।
  • Online पैसे कमाने में ।
  • अपने बिजनेस को Online ले जाने में ।
  • Social media marketing करने में ।
  • Online Forum बनाने में ।
  • Job वेबसाइट बनाने में ।
  • News की वेबसाइट बनाने में ।
  • Question answer website बनाने में ।
  • Real Estate Websites बनाने में ।
  • Auction website बनाने में ।

CMS का उपयोग क्यों करते हैं;-

CMS काफी ज्यादा लोकप्रिय है । दुनिया में जितनी भी वेबसाइट है उनमें से 70% वेबसाइट CMS के द्वारा ही बनाई गई है । CMS का उपयोग करके हम अपनी वेबसाइट या पोस्ट को गूगल में जल्दी से रैंक करा सकते हैं ।

CMS का सबसे खास बात यह है कि हमें इसमें कोडिंग नहीं करनी पड़ती है हम बिना JAVA, HTML, CSS Programming लिखे बिना अपने आर्टिकल्स लिख लेते हैं । वेबसाइट बनाने में समय की बचत होती है । इसमें ढेर सारी Plugin, और Theme मिल जाती है ।

लोगों के द्वारा गूगल में यह शब्द काफी ज्यादा सर्च किया गया है जैसे कि;- content management system kya hai, content management system se kya hota hai, kya hai cms,

लेकिन इसके बावजूद भी User को पूरी Information नहीं मिल पाती है । जैसे कि;- CMS se kya hota hai, Content Management System kya hota hai, Content Management System Hindi.

Content Management System k Fayde in Hindi

(1) Speed;- CMS का उपयोग करके हम अपनी Website का Speed बढ़ा सकते हैं ।

(2) Security;- CMS का उपयोग करके हम अपनी Website का Security को बढ़ा सकते हैं ।

(3) Easy to Use;- CMS को चलाना काफी आसान है CMS का उपयोग हम सरलता पूर्वक कर सकते हैं ।

(4) Time Saving;- CMS में Article लिखने के लिए हमें HTML, JAVA, CSS, Programming का ज्ञान होना जरूरी नहीं है । CMS में Article बिना Coding किए लिख सकते हैं जिससे समय की बचत होती है ।

(5) Expand Easy;- CMS में हम Social Media Plugin का उपयोग करके हम अपनी Article को सफलतापूर्वक शेयर कर सकते हैं । हम अपनी वेबसाइट को सोशल मीडिया से Easy Way कनेक्ट कर सकते हैं ।

(6) Plugin, Theme;- CMS में हमें काफी सारी Plugin मिल जाती है जिससे हम अपनी वेबसाइट को काफी अच्छी डिजाइन, Structure देकर बेहतर बना सकते हैं ।

Content Management System k Nuksaan in Hindi

Security risk- CMS समय-समय पर अपडेट होते रहते हैं इसलिए हमें भी साथ में अपने CMS को अपडेट करना चाहिए । अगर नहीं करेंगे तो Security risky हो सकता है । हमें CMS का Latest Version ही उपयोग करना चाहिए ।

CMS का Latest Version Install करते वक्त हमारे वेबसाइट में Error आ जाती है, क्योंकि हर एक Version की अपनी अलग अलग Coding होती है जिससे हमारी वेबसाइट की Structure खराब हो जाती है ।

Note;- CMS का Latest Version Install करने से पहले अपनी वेबसाइट का Backup ले लेना चाहिए ।

Conclusion;-

आज हमने सीखा की CMS Kya Hai? CMS Kya Hota Hai, What is Cms in Hindi? CMS के द्वारा हम अपनी वेबसाइट आसानी से बना सकते हैं मेरी राय यह है कि सभी को CMS का उपयोग करना चाहिए अगर आपको Content Management System in Hindi पोस्ट अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें क्योंकि पढ़ेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया Thankyou For Watching Post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!