freelancer kya hai:
नमस्ते मित्रो, आज की इस नयी पोस्ट freelancer kya hai And freelancer se paise kaise kamaye में आपका स्वागत है। आपने बहुत-बार घर बैठकर ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में सोचा होगा।
और आपने कमाई के लिए YouTube या blogging को चुना होगा। लेकिन इसके लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। लेकिन freelancing के द्वारा आप घर बैठ आसानी से काम कर सकते है। इसके लिए आपके ऊपर किसी भी प्रकार का दबाव नहीं होगा।
इस पोस्ट मैं आपको freelancer kya hai और freelancer se paise kaise kamate hai, की पूरी जानकरीयां दूंगा। इसके अलावा कुछ freelancing websites की भी जानकारी दूंगा। अत: आज की पोस्ट आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होने वाली है।
तो चलिए शूरू करते है आज की नयी जानकरी के साथ एक नयी पोस्ट:
freelancer kya hota hai (freelancing kya hai):
freelancer kya hota hai: – freelancer उसे कहा जाता है जिसके पास एक अच्छी हुबी (skill) हो। और वह उस skill की मदद से काम कर सकता हो।
freelancer अपने काम के बदले में पैसे कमाता है। मतलब अपने हुनर से पैसो को कमाना। और सामने वाले व्यक्ति (Client) को अच्छा काम देना। ऐसा काम करने वाले को freelancer कहा जाता है।
freelancing kya hai: अगर कोई Client काम के बदले आपको पैसे देता है। तथा आप उन पैसो के बदले उनका काम करते है। तो इस प्रक्रिया को freelancing कहा जाता है।
freelancer को जब Skill based job कह सकते है। क्योंकि अगर आपके पास कोई स्कील है तो आप कम मेहनत के साथ ही पैसे कमा सकते है।
कई लोगो के पास एक से ज्यादा हुनर होता है। तो freelancing करके आप अपने सभी हुनर से पैसे कमा सकते है। Freelancing के लिए आपके ऊपर किसी भी प्रकार का दबाव नहीं होता है। इसे आप अपनी इच्छा के अनुसार कर सकते है।
जैसे: मैं एक ब्लोगर हुं। और मुझे इंटरनेट की अच्छी जानकारी है। तो मैं freelancer के रूप में content लिख सकता हूं। इसके अलावा मैं Website को भी डिजाइन कर सकता हूं। और इंटरनेट से कोई भी जानकारी उन्हे दे सकता हूं।
Read more posts:
- fiverr kya hia and fiverr se paise kaise kamaye
- Netflix kya hai in hindi और Netflix का इस्तेमाल कैसे करे
- Cloud computing kya hai in hindi | इसके उपयोग और फायदे
यह सब मेरी skills है। जिनसे मैं कमा सकता हूं। अब मुझे freelancing platform की जरूरत है जहां से मैं अपने Client को ढ़ुंढ सकु। वहां से आप अपने client से काम लेंगे और उन्हे वह काम करके दे देंगे।
मैं आपको नीचे कुछ freelancing platform की जानकारीयां दूंगा। जहां से आप अपने Skill के अनुसार काम मांग सकते है।
मुझे उमीद है कि आपको पता चल गया होगा कि freelancing kya hai (freelancer kya hota hai) And freelancer se paise kaise kamaye.
Best freelancing jobs:
मैं आपको यहां पर कुछ freelancer jobs के लिस्ट दूंगा। जिसे आप आसानी से कर सकते है। और इन skill को आप वर्तमान समय मैं सिखकर भी freelancing कर सकते है।
- Graphic design / Website design
- Blogging content
- Story writing of love, ghost, moral etc.
- Photos editing or YouTube video editing
- Logo maker
- Data entry, word typing, translating etc.
- Digital marketing
- Copy writing and content writing
- Advertisement copy writing
- Backlink maker
Freelancing Job कैसे करे? (freelancer se paise kaise kamaye):
अब हमारे सामने सवाल आता है कि freelancing job कैसे करे? इसका जवाब भी आपको मिलेगा।
freelancer बनने से पहले आपको अपनी हुबी को अच्छे से पहचानना होगा। अगर आपके पास ऐसे कोई हुबी नहीं तो आप उपरोक्त freelancing jobs में से किसी भी टॉपिक को चुन सकते है। तथा उस पर मेहनत करके अपनी skill को development कर सकते है।
लेकिन मित्रो, अगर आपको अपनी skill के बारे में पता नहीं है, मतलब आपके पास उस हुबी से सम्बन्धित पूरी जानकारी नहीं है तो आप काम बिल्कुल भी न ले। बल्कि अपने हुबी को और अधिक अच्छा बनाये। मुझे उमीद है कि आप अपनी हुबी को अच्छा बना सकते है। और Client को अच्छा काम दे सकते है।
freelancing platform पर प्रोफाइल बनाने से पहले आपको अन्य लोगो की प्रोफाइल को देखना है। इसके बाद ही आपको अपनी प्रोफाइल बनाना है। लेकिन आप किसी की भी नकल नहीं करेंगे।
आपको अपनी skill में पूरा interest होना चाहिए। ताकि काम और भी ज्यादा अच्छा हो सके।
Note: freelancing job के लिए आपको अपनी प्रोफाइल को बहुत ही ज्यादा आकर्षक बनानी होगी। क्योंकि आपके अलावा भी बहुत सारे लोगो पैसे कमाना चाहते है। लेकिन दुनिया की रित है कि जो सबसे अलग है वही चुना जाता है।
अत: मित्रो जितना हो सकते अपने प्रोफाइल को अच्छा बनाए। इसके अलावा उसमें आप अपने डॉक्यूमेंट भी जोड़ सकते है। और हर काम को दिल से करना है ताकि वह भी आपको positive pints दे सके। और आपको अपने पास काम का proof भी रखना है। जिससे client आपको आसानी से चुन सके।
मैं नीचे आपको freelancing job की वेबसाइटस के बारे में जानकारी दूंगा। उन प्लेटफोर्म पर अकाउंट बनाने के लिए आपको निम्न चीजो की जरूरत पड़ सकती है:
1. computer or laptop or mobile phone
2. internet content (minimum 1.5 GB)
3. Email Account
4. Bank Account
हालांकि आप यहां पर अपने बैंक अकाउंट को skip कर सकते है। और आपकी पहली कमाई होने पर भी आप अपने account को freelancer के साथ जोड़ सकते है। लेकिन कोई भी freelancer platform आपके काम की security के लिए पैसे नहीं मांगता है। अत: आप किसी को भी पैसे देने की जरूरत नहीं है।
Payment transfer के लिए आपके पास PayPal Account होना चाहिए।
millstone kya hai (what is millstone):
मित्रो, आपको freelancer job से पहले client से millstone बनवाना चाहिए। इसे एक प्रकार से आप चैक कह सकते है। यह एक प्रकार का एडवांस चैक होता है। जो freelancer platform के पास रहता है। अगर client या आप उस काम को छोड़ देते है। तो freelancing platform इसी millstone से अपना commission ले लेता है।
अगर आप millstone नहीं बनाते है और उससे पहले ही किसी client का काम ले लेते है। लेकिन किसी कारण से client अपना प्रोजक्ट cancel कर देता है तो freelancing platform का commission आपको देना पड़ेगा। अत: इस बात का जरूर ध्यान रखे।
Top 5 best freelancing jobs:
यह वेबसाइट freelancing websites में से सबसे अच्छी वेबसाइट है। यहां पर आप आसानी से अकाउंट बना सकते है। और यहां पर आपको अपना Gig बनाना होगा। जिससे देखकर Client आपके काम को पसन्द करेंगे। यहां पर आपकी प्रोफाइल अच्छी होना बहुत जरूरी है।
क्योंकि इस वेबसाइट पर client आपको ढुंढते हुए यहां पर आता है। अत आपकी प्रोफाइल (दुकान) अच्छी तरह बनी होनी चाहिए। इसके लिए आप अपने काम को तीन प्रकार से (normal, medium, higher) मांग सकते है।
यह वेबसाइट आपके लिए बिल्कुल फ्री है। और न ही यहां पर आपको किसी भी प्रकार से investment नहीं करना है।
यह दुनिया की सबसे बड़ी वेबसाइट है जहां client और freelancer millions की संख्या में आते है। और पूरी दुनिया के लोग यहां से अपना काम करवाते है तथा करते है।
यह वेबसाइट आपको सबसे पहले 1 महिना फ्री ट्रायल देता है। आप चाहे तो इसे एक महिने से पहले ही बंद कर सकते है। अन्यथा आप पैसे कमाने के साथ इनके प्लान को और आगे ले सकते है।
यह भी एक अच्छी वेबसाइट है जहां से आपको प्रत्येक घंटे के लिए काम मिलता है। और यह काम बिल्कुल आसानी से किया जा सकता है। अगर आपकी हुबी ज्यादा अच्छी है तो।
इस वेबसाइट पर आपको काम के लिए बहुत सारी कैटेगरियां मिल जाएगी।
यह वेबसाइट भी आपको अच्छा काम देती है। और इसका भी नाम वर्तमान समय में बहुत ही अच्छा चल रहा है। यहां पर अकाउंट को permission के लिए थोड़ी मेहनत लगती है। लेकिन यहां से भी अच्छी कमाई की जा सकती है।
यह भी एक अच्छी Freelancing job website है। जहां से आप अपने client के लिए अच्छे से काम कर सकते है।
Last words of freelancing kya hai and freelancing se paise kaise kamaye:
मुझे उमीद है कि आपको यह पोस्ट बहुत पसन्द आयी होगी। और इस पोस्ट की जानकारी आपके लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद रही होगी।
अगर आपक जवाब ‘हां’ है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ social media पर जरूर फैलाए।
मुझे पूरी आशा है कि आपको यहां से पता चल गया होगा कि freelancer kya hai and freelancing se paise kaise kamate hai. अगर आपके पास अभी भी कोई समस्या है तो कमेंट बॉक्स में जरूर पूंछे।
पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद।
कुछ popular searches:
freelancer se paise kaise kamaye, freelancer kya hota hai, freelancer kya hai, freelancing kya hai, freelancer meaning hindi, freelancer hindi, freelacer jobs etc.
Hi, I’m
Anil kushwaha