28/01/2025
freelancer hindi meaning | freelancer jobs meaning in hindi

Freelancer in Hindi meaning.

Freelancer meaning Hindi:

स्वागत है आज की नयी पोस्ट freelancer meaning Hindi में। आप अगर ऑनलाइन कमाने की सोचते है तो आपने freelancer के बारे में एक बार जरूर सुना होगा। और Freelancer jobs के बारे में भी सुना होगा।

freelancer क्या है और freelancer jobs meaning in Hindi, इन दोनो topics की जानकारी आज की पोस्ट में दी जाएगी।

Freelancer in Hindi meaning:

Freelancer in Hindi meaning | best freelancing websites

Freelancer Hindi meaning – Freelancer का मतलब है कि अपनी हुबी (skill) को बेंचना।

अर्थात् हम अपनी किसी भी हुबी से कमाई कर सकते है। freelancer बनने के लिए आपके पास कोई भी एक अच्छी हुबी होनी चाहिए। जिससे आप पैसो के बदले लोगो का काम कर सको।

freelancer (freelancer meaning Hindi) ऐसे व्यक्ति को कहा जाता है जो अपनी कला के द्वारा पैसो के बदले काम करता है। और freelancing (freelancing meaning in Hindi) – अगर client किसी काम के बदले freelancer को पैसा देता है तो इस प्रक्रिया को freelancing कहा जाता है।

नीचे में आपको freelancer jobs के बारे में जानकारी दूंगा। जिसे लगभग सभी व्यक्ति कर सकते है। हालांकि उसके लिए आपको थोड़ी मेहनत करके तैयार होना पड़ेगा।

  1. Freelancer kya hai And freelancer se paise kaise kamaye
  2. Fiverr kya hai and fiverr se paise kaise kamaye

Freelancer कैसे बने?

freelancer बनने का मतलब यही है कि आपको अपनी हुबी (skill) को अच्छा बनाना है। अर्थात आप अपनी हुबी को बहुत ही अच्छी तरिके से तैयार कर ले ताकि आप लोगो का काम अच्छी तरिके से कर सके।

अगर आपने अपना काम अच्छे से करना शूरू कर दिया तो लोग अपने आप आपके पास पहुचेंगे और आपको काम भी देंगे। लेकिन इसके लिए आपके पास कोई भी एक हुबी होनी चाहिए। जिसे आप अपने बच्चपन से करते आ रहे है।

हालांकि यह बिल्कुल जरूर नहीं है कि आपका पढ़ाई में interest नही है तो आपके पास कोई हुबी नहीं होगी। हुबी किसी भी प्रकार की हो सकती है। बस उसे पहचानने की देरी होती है। और उसे अच्छी तरिके से तैयार करने की जरूरत होती है।

अगर आपके पास एक perfect skill है तो आप आसानी से freelancer बन सकते है। इसके अलावा मैं आपको नीचे कुछ अच्छी freelancer jobs (freelancer jobs meaning in hindi) की जानकारियां दूंगा। जिसे आप वर्तमान समय में अपने लिए perfect skill बना सकते है लेकिन मेहनत तो करनी पड़ेगी।

Freelancer and Employee में क्या अंतर है?

What is different between freelancer jobs And Employee’s jobs?

FreelancerEmployee
1. freelancer अपनी इच्छा से किसी काम के लिएसमय को तय कर सकता है।
2. freelancing से कम या ज्यादा कमाया जा सकता है।
3. freelancing jobs में कोई दबाव नहीं होता है।
4. freelancing पर हम अपनी family को अच्छा समय दे पाते है।
5. यह काम घर बैठे किया जा सकता है। इसके लिए वाहन का कोई भी खर्च नही होता है।
1. Employee का समय कम्पनी के द्वारा तय रहता है।
2. यहां पर हमारी कमाई स्थायी रहती है।
3. Employees के ऊपर boss या work का हमेशा दबाव रहता है।
4. यहां पर हम family को सीमीत समय दे पाते है।
5. Employee को सही समय पर तैयार होकर ऑफिस में पहुंचना पड़ता है।

Top 10 Freelancing jobs:

अब मैं आपको top 10 freelancing jobs wali websites की लिस्ट दूंगा। इन freelancing websites की मदद से आप आसानी से काम ले सकते है। और इसमें payment से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की आपको समस्या नहीं होगी।

यह freelancing websites बिल्कुल legal है। और आप इस पर अच्छे से काम कर सकते है। इन वेबसाइटस पर मिलियनस में clients आते है।

Best freelancing websites:

1. Freelance.com website

2. Upwork.com website

3. Fiverr.com website

4. Peopleperhour.com website

5. Guru.com website

6. Truelancer.com website

7. Designcrowd.co.in website

8. 99designs.com website

9. Flexjobs.com website

10. Indeed.co.in website

11. Toptal.com website

Freelancer jobs meaning in Hindi:

Freelancer jobs meaning in Hindi | freelance Hindi jobs online

अब मैं आपको कुछ freelancer jobs की जानकारी दूंगा। जिसे आप आसानी से तैयार कर सकते है। और उसे अपनी हुबी बना सकते है। नीचे top 5 freelancing jobs (freelance Hindi jobs online) की details दी गयी है।

1. content writing:

freelancing jobs में content writing एक बहुत ही अच्छा काम है। जिसे आप आसानी से सीख सकते है। और लोगो का काम करके उन्हे दे सकते है। content writing बहुत-सारे तरिको से की जाती है। जैसे:

  • Website content writing
  • Speech writing
  • Hindi typing
  • Copy typing
  • Advertisement typing
  • Translating etc.

अब आपको पता चल गया होगा कि आप content writing कितने प्रकार से कर सकते है। इनकी जानकारी आप YouTube से प्राप्त कर सकते है। क्योंकि अगर मैं आपको इन सब की जाकारी दूंगा तो यह आर्टिकल बहुत लम्बा हो जाएगा।

अगर आप इनमें से किसी टाइपिंग कार्य को करना चाहते है तो आप कमेंट में पूंछ सकते है। मैं उसका जवाब आपको जरूर दूंगा।

2. Data Entry work:

यह कार्य भी अच्छा है। Data entry work- आपने Microsoft Excel के बारे में सुना होगा। जहां पर स्प्रिडशीट बनायी जाती है। मतलब किसी कम्पनी के हाजरी डाटा या कम्पनी के आंकड़े को सीट में भरना होता है। यह काम भी आप अच्छे और आसानी सीख सकते है।

3. Photos and Video editing:

आजकल लगभग सभी लोग इस काम को मन से करते है। और आज के समय में video editing का काम बढता जा रहा है। अभी के समय में ज्यादा संख्या में लोग YouTube पर आ रहे है। और उनको इन काम के लिए व्यक्तियों की जरूरत रहत है।

अत: आप इस काम को भी सीख कर अच्छी कमाई कर सकते है। इसके लिए आप एक फ्री विडियों editor software का इस्तेमाल कर सकते है। जैसे: Open Shot video editor

Photo editing के लिए आप मोबाइल ऐपस का इस्तेमाल कर सकते है।

4. Logo maker:

अगर आप designing में ज्यादा interest रखते है। तो आप अन्य लोगो के लिए Logo बना सकते है। जैसे: company logo, website logo, channels logo, ad logo etc.

5. website design:

यह काम भी बहुत अच्छा है। लेकिन इसके लिए थोड़ी ज्यादा मेहनत की जरूरत है। इसे आप जैसे-जैसे समझते जाएंगे इस काम की एहमियत बढती जाएगी। और कुछ समय बाद आप स्वयं के लिए भी एक वेबसाइट बना पाएंगे।

website design का काम आप YouTube से आसानी से और अच्छे से सीख सकते है। और इसे सिखना ज्यादा मुशकील नहीं है। website design के लिए YouTube पर आपको बहुत सारे inspiring videos मिल जाएंगे। उनसे सिखते हुए आप अपनी खुद की वेबसाइट भी बना सकते है।

6. story writing:

मित्रो आपने बच्चपन में अपने दादा-दादी या नाना-नानी से कहानियां जरूर सुनी होगी। और आपने बच्चपन में बहुत-सारी कहानीयां बनाई भी होगी। अगर आप चाहे तो इसे भी अपनी हुबी बना सकते है। इसके लिए आपको अच्छा और आकर्षक लिखना आना चाहिए।

Story writing में horror ghost story, love story, inspiring story, life story, emotional family story, story for child etc.

Blogging

Marketing services

Web designing

Mobile app development

Customer support

Digital marketing

Social media marketing

Accounting services

Online teaching

Conclusions (freelancer jobs meaning in Hindi):

मुझे उमीद है कि आपको यह पोस्ट freelancer meaning Hindi पसन्द आयी होगी। अगर आपका जवाब हां है तो इसे अपने दोस्तो के साथ जरूर सांझा करे। और आशा है कि आपको पता चल गया है कि Freelancing jobs (freelancer jobs meaning in Hindi) क्या है।

इस आर्टिकल मे से किसी भी freelancer job की जानकारी के लिए आप कमेंट बोक्स में लिख सकते है। मैं उस टापिक पर एक नया आर्टिकल आपके लिए जरूर लेकर आउंगा। लेकिन sharing करना बिल्कुल न भुले। क्योंकि आपके इसी support से मुझे motivation मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!