हेलो दोस्तों ! कैसे हैं आप सब । दोस्तों अगर आप भी हैं, मेरे तेरह Youtuber, App Developer, Web Developer, Blogger, या Instagram पर पेज या Facebook पर पेज या आप किसी भी सोशल मीडिया पर हैं । और आप कमाना चाहते हैं, अमेजॉन एफिलिएट मार्केटिंग (Amazon affiliate marketing) से पैसा तो आज हम आपको बताएंगे आप यह काम कैसे कर सकते हैं । आपने मुझसे कई बार पूछा है कि अमेजॉन एफिलिएट मार्केट के बारे में बताइए तो मैं आज आपको बताऊंगा इस पोस्ट के माध्यम से कि अब 0 ruppee इन्वेस्ट (Invest) करके कैसे अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं । तो चलिए शुरू करते हैं ।
सबसे पहले आपको amazon पर account बनाना है । amazon.in के वेबसाइट पर जाना है और आपको साइन अप (Signup) कर लेना है । For amazon signup Click here और साइन अप करने के बाद जैसे आप Login करेंगे । उसके बाद आपको Home Page में सबसे नीचे Become and Affiliate लिखा हुआ दिखाई देगा । यहां पर आप 6 तरीके से पैसा कमा सकते हैं । (1.) Sale on Amazon (2.) Sell under Made for Amazon Brands (3.) Become an Affiliate (4.) Fulfillment by Amazon (5.) Advertise Your Product (6.) Amazon Pay on Merchants लेकिन मैं आपको यहां पर Affiliate Market के बारे में बताऊंगा ।
आपको Home Page में सबसे नीचे Become and Affiliate लिखा हुआ दिखाई देगा । आपको Become and Affiliate पर क्लिक करना है । उसके बाद एक नया पेज ओपन होगा वहां पर आप Join now free पर click करें । फिर से लोगिन करें इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा । जहां पर आपको Payee Name, address line, City, State, Postal Code, Country, Phone Number. डालना होगा । इसी पेज पर एक Question मिलेगा जहां पर लिखा हुआ होगा Who is the main contact for this account इसके नीचे आपको The payee listed above का Option लिखा हुआ दिखाई देगा । इसे Tick करना है । इसके बाद इसके नीचे एक और ऑप्शन दिखाई देगा For U.S. tax purpose are you a U.S. person अगर आप U.S. के हैं तो YES पर टिक करें । अगर आप U.S. के नहीं है तो NO पर टिक करें । इसके बाद आप Next पर Click करें ।
इसके बाद एक नया पेज खुलेगा । आपको Enter your Website का Question दिखाई देगा । वहां पर आपको अपनी वेबसाइट का Name डालना है । अगर आपके पास कोई blog की वेबसाइट है तो आप उसका भी URL डाल सकते हैं । अगर आपके पास इन दोनों में से कोई भी नहीं है, तो आप अपने फेसबुक पेज का URL या Youtube चैनल का URL भी डाल सकते हैं । URL डालने के बाद ADD पर क्लिक करें । आप यहां पर एक से ज्यादा कई वेबसाइट को ADD कर सकते हैं । इसके बाद आपको एक और बगल में QUESTION दिखाई देगा जहां पर लिखा हुआ होगा Enter your mobile App URL वहां पर आपको अपने ऐप का URL देना होगा । अगर आपका कोई भी ऐप नहीं है, तो आप इसे खाली छोड़ दें । उसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक करें ।
इसके बाद आपको What is your preferred strore ID ? का Question दिखाई देगा । यहां पर आपको अपना Name एक तरह से Username डालना है । इसके बाद आपको What are your Websites or mobile apps about ? का Question दिखाई देगा । यहां पर आपको आपकी वेबसाइट किसके बारे में है । आपकी ऐप किसके बारे में है वह आपको लिखना होगा । इसके बाद आपको Which of the following topics best describes your websites or mobile apps का Question दिखाई देगा इसके नीचे आपको select primary topic, select secondary topic, का Option दिखाई देगा । उस पर जाकर आप, आपकी वेबसाइट जिस टॉपिक पर है उसे select कर सकते हैं इसके बाद आपको What type of Amazon items do you intend to list on your websites or mobile apps ? का Question दिखाई देगा । यहां पर आपको जिस तरह के प्रोडक्ट को SELL कराना है । या प्रमोट करना है उस पर Tick करना है । नीचे कई सारे ऑप्शन दिए होंगे उदाहरण books, electronics. इसके बाद आपको What type are your websites or mobile apps का Question दिखाई देगा । इसका मतलब आपकी वेबसाइट किस तरह कि है । जैसे कि blog, non profitable इसके अलावा और भी ऑप्शन दिखाई देगा । आपकी वेबसाइट जिस तरह की होगी उसे Select कर ले । इसके बाद आपको How do you drive traffic to your website ? का Question दिखाई देगा । इसका मतलब आपकी वेबसाइट कहां से ट्रैफिक लाती है । जैसे कि Seo, Social networking, Blog इसके अलावा और भी ऑप्शन दिखाई देगा । आपकी वेबसाइट जहां से भी ट्रैफिक लाती है, उसे सिलेक्ट कर ले । इसके बाद आपको How do you utilize your websites and apps to generate income? का Question दिखाई देगा । इसका मतलब आप Income उत्पन्न करने के लिए अपनी वेबसाइटों और एप्लिकेशन का उपयोग कैसे करते हैं ? जैसे कि Google adsense, 3rd party affiliate networks, E-commerce इसके अलावा और भी ऑप्शन दिखाई देगा । आप अपने अनुसार इसे Select कर ले । अगर कुछ ना समझ आए तो Google adsense या E-commerce select कर ले । इसके बाद आपको How do you usually build links का Question दिखाई देगा । Option में आप Manually via Text Editor को सेलेक्ट कर ले । इसके बाद आपको how many total unique visitors to your websites and apps get per month का Question दिखाई देगा । इसका मतलब प्रति माह आपकी वेबसाइटों और ऐप्स को कुल कितने visitors मिलते हैं । आप इसे अपने अनुसार Select कर ले । इसके बाद आपको What is your primary reason for joining the Amazon Associates program का Question दिखाई देगा । Option में आप To monetize my site को Select कर ले । इसके बाद How Did You Hear About Us ? का Question दिखाई देगा । Option में online search Select कर ले । इसके बाद Captcha solve करें । और You agree to the terms condition के आगे Tick करें । इसके बाद Finish पर क्लिक करें । For amazon signup Click here
जैसे ही Finish पर क्लिक करेंगे । उसके बाद नया पेज खुलेगा । अब आपका Amazon affiliate अकाउंट पूरी तरह से बन चुका है इसके बाद आपको अपने बैंक अकाउंट नंबर को amazon Affiliate से लिंक करना होगा । इसके बाद Enter your payment and Tax information का Question दिखाई देगा । Option में Now पर क्लिक करें । उसके बाद फिर से Login करना पड़ सकता है । इसके बाद Two step Verification करने के लिए आ सकता है । Two step Verification करने के लिए आपके फोन नंबर पर OTP आएगा उस OTP को डाल दीजिए, Verifiy हो जाएगा । उसके बाद आपको PAN Number, Bank ACCOUNT NO. डालना होगा । इसके बाद आपके Email id पर एक Approval मेल आएगा । अब आपका अकाउंट पूरी तरह से बन चुका है । approval or verify होने में 24 घंटे के समय लग सकते हैं । या कभी – कभी उसी समय हो जाते हैं ।
अगर आपके अमेज़न अकाउंट के ऊपर में, दर्शाए गए पिक्चर की तरह आपके अकाउंट में भी दिख रहा है, तो इसका मतलब सब कुछ सही है । अब आपका Amazon Affiliate market के लिए आपका अकाउंट Approve हो चुका है । अब आप Amazon से पैसे कमा सकते हैं ।
Amazon affiliate से पैसे कैसे कमाए । (How to make money with amazon affiliate)
सबसे पहले आपको अमेजॉन के कोई भी Product Choose कर लेने हैं । जो Product आपको Sell कराना है, उसे Choose करें । इसके बाद जो प्रोडक्ट आपको पसंद है । उस प्रोडक्ट के ऊपर क्लिक करें । उसके बाद आपके अकाउंट के ऊपर में Get Link Text का ऑप्शन आएगा, उस पर क्लिक करें । उसके बाद Text को कॉपी करें और जहां पर आपको इसे Paste करना है, वहां पर इसे Paste कर ले । अब कोई भी इस Link से Visitors, सामान या Product Purchase करता है, तो आपको इसके कमीशन मिलेंगे । आपकी इस से कमाई होगी । आप अपनी Earning, आपके अकाउंट के ऊपर Earning लिखा हुआ पर क्लिक करके अपनी कमाई देख सकते हैं । Earning पर क्लिक करने के बाद Reports में जाकर आप Fee schedule देख सकते हैं । Fee schedule, मतलब किस Product में आपको कितना कमीशन मिलेगा Sell कराने पर आप उसे देख सकते हैं । Report में जाकर आप Payment History भी देख सकते हैं ।
अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो Like और Share जरूर करें।आपको ऐसे ही अच्छे अच्छे पैसे कमाने के तरीके इस वेबसाइट पर अक्सर मिलेंगे । हमारी वेबसाइट की Notification पाने के लिए आप हमारे वेबसाइट को सब्सक्राइब (Subscribe) कर ले ।
Hi, I’m
Anil kushwaha