22/12/2024
vpn kya hai

vpn kya hai

Image by Stefan Coders from Pixabay

VPN क्या है? (What is VPN in Hindi)

VPN Kya Hai in Hindi 2020;- VPN Kya Hai? VPN आपके Device और इंटरनेट के बीच या इंटरनेट पर जुड़े दो Private network के बीच एक सुरक्षित सुरंग (tunnel) है । VPN Tunnel आपके डिवाइस और इंटरनेट के बीच या इंटरनेट पर जुड़े दो Private Network के बीच Encrypted link है।

Google पर कई सारे लोग तरह-तरह के keyword VPN Hindi के बारे में Search कर रहे है ।जैसे कि;- VPN se kya Hota hai, VPN network kya hai, लेकिन उन्हें कभी भी पूरा information VPN के बारे में नहीं मिल पाया है । वेबसाइट ना Open होने के कई कारण हो सकते हैं । लेकिन हम यहां पर सिर्फ एक कारण लेकर चलेंगे ।

अगर कोई वेबसाइट किसी देश के govt. द्वारा ब्लॉक कराई गई है तो उस वेबसाइट को लोग कैसे Access करते हैं। Internet की दुनिया में बहुत सी website ऐसी है जो की Block होती है। इस तरह के ब्लॉक वेबसाइट को लोग खोल कर देखना चाहेंगे तो कैसे देखेंगे? VPN में वह हर खूबी है जो किसी ब्लॉक वेबसाइट को Open करने में सक्षम होता है ।

VPN Tunnel Kya hai

VPN Tunnel कुछ tunneling protocols का उपयोग करके बनाई गई है।

  • SSL (Secure sockets Layers)
  • TLS ( Transport Layer Security)
  • L2TP ( Layer 2 tunneling Protocols)
  • PPTP ( Point to Point tunneling Protocol)
  • Open VPN
  • IP Sec ( Internet Protocol Security)

VPN kya Hota hai

VPN kya Hota hai;- VPN एक बहुत ही Secure तरीका है अपने Network को Secure रखने के लिए और अपने personal Account or Data को Scammers से बचाने के लिए. VPN service का Use जयादातर online काम करने वाले Businessman, school, Government, colleges के लोग करते हैं ।  

VPN में Tunneling protocols Kya Hai

Tunneling protocols का मतलब यह होता है कि एक Private network से दूसरे Private network पर Public Network Connectivity का उपयोग करके डेटा की सुरक्षित आने जाने की अनुमति देता है। Tunneling में Encryption और Encapsulation नामक एक Process शामिल है।

Encryption का मतलब यह होता है कि सूचना को Encoding करने की प्रक्रिया है।, जिसे केवल Authorized पार्टियां ही Access (प्रवेश) कर सकती हैं । Authorized parties द्वारा जानकारी को Decode करने की प्रक्रिया को D-Encryption के रूप में जाना जाता है।

Encapsulation का मतलब यह है कि VPN में, यह एक Internet Data Packet को दूसरे Packet के अंदर लपेटने की प्रक्रिया है। इसका उपयोग User के IP Address को छिपाने के लिए किया जाता है ।

VPN Full Form (Virtual Private Network) है। VPN एक प्राइवेट नेटवर्क है। VPN की सहायता से हम बाहरी country के Server का उपयोग करके Block website को Visit or open कर लेते हैं क्योंकि वह Block website सभी country में Block नहीं होते है। क्योंकि सभी country के Rules और Regulation अलग-अलग होते है।

VPN Network in Hindi;- VPN एक Private Network है। VPN Network दो तरह के मिल जाएंगे । पहला free VPN जो बिल्कुल भी Secure नहीं होता है । दूसरा Paid VPN जो आपको पैसे देकर खरीदने पड़ेंगे और यह secure होता है । लोग free VPN अक्सर use करते हैं पर इसके साथ सावधानी बरतना भी जरूरी है । free VPN, Use करते वक्त उसमें Ads (विज्ञापन) बहुत ज्यादा आती है ।

Free VPN में डाउनलोड करने की डाटा limited होती है लेकिन paid VPN में डाउनलोड करने की डाटा unlimited होती है। कई सारे Free VPN उपलब्ध है लेकिन कौन सी VPN सही है कौन गलत इसे जानना बहुत कठिन है ।

VPN के प्रकार।

VPN 2 प्रकार के होते हैं ।

  • Remote Access vpn
  • Site to site vpn

(1) Remote Access vpn;- user को एक Private Network से कनेक्ट करने और दूरस्थ रूप से उसकी सेवा और Resource तक पहुंचने की Permission देता है ।

(2) Site to site VPN;- इसे Router to Router Vpn भी बोलते हैं । ज्यादातर Corporates में उपयोग किया जाता है। इस VPN में एक Router एक VPN Client के रूप में और दूसरा Router एक VPN Server के रूप में काम करता है । Router मतलब Modem होता है।

Types of (Site to site VPN in Hindi)

Site to site VPN 2 प्रकार के होते हैं ।

  • Intranet VPN
  • Extranet VPN

(1) Intranet VPN;- जब एक ही Company के कई office, Site to site VPN का उपयोग करके जुड़े होते हैं तो उसे Intranet VPN कहते है।

(2) Extranet VPN;- जब Company किसी अन्य कंपनी के Office से जुड़ने के लिए Site to site vpn का उपयोग करती है तो उसे Extranet VPN कहते है।

हम VPN Kyn Use करते हैं?

ऐसी बहुत सारी website है जिन्हें किसी वजह से Block कर दी जाती है जिससे हम अपनी Country में रहकर उस Block Website को open नहीं कर पाते हैं या Access नहीं कर पाते हैं। फिर लोगों को उन Block Website को open करने के लिए VPN का उपयोग करना पड़ता है।

Website Block कितने तरीके से किया जा सकता है।

Website Block (3) तरीके से किया जा सकता है।

  • Local Computer (अपने खुद के कंप्यूटर से )
  • Modem or Router
  • Internet Service Provider (Telecom Company)

Block Website को open करने के प्रकार ।

  • VPN App or Software
  • VPN Chrome Extension
  • proxy site
  • U Torrent

Free VPN का Use करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान।

  • Free VPN से कभी भी अपने Private account open ना करें। जैसे;- Facebook, Twitter, Instagram या कोई अन्य खाता।
  • Free VPN से कोई भी नया खाता ना बनाएं।
  • Free VPN से, अपने खाता की कोई भी नया पासवर्ड ना बनाएं ।
  • Free VPN से कभी भी अपने Account को Login न करें ।
  • Free VPN से कभी भी online पैसे ट्रांसफर ना करें ।
  • Free VPN से कभी भी अपने Financial account को open ना करें ।
  • Free VPN से कभी भी Net Banking Use ना करें ।

Computer से VPN Use कैसे करें (How to use VPN in Hindi )

VPN kaise Set kare;- इसके लिए सबसे पहले google chrome extension Add करना होगा।

  • Setting of VPN in Hindi;- सबसे पहले आपको गूगल क्रोम के Right side में 3 dot है। उस पर Click करें। उसके बाद More Tools पर Click करें। उसके बाद Extension पर Click करें।
  • उसके बाद एक नया पेज open होगा । उस page के ऊपर में 3 छोटे Line दिखाई देगा उस पर Click करें।
  • उसके बाद एक नया पेज open होगा । उस page के नीचे में [open chrome web store] पर Click करें।
  • उसके बाद एक नया पेज open होगा । search box में browsec VPN search करें।
  • उसके बाद Install करें। फिर Add to chrome पर Click करें। अब पूरी तरह से browsec VPN chrome extension add हो जाएगा ।
  • उसके बाद गूगल क्रोम के Right side में 3 dot है। उस पर Click करें। उसके बाद More Tools पर Click करें।
  • उसके बाद Extension पर Click करें।
  • उसके बाद download किया हुआ Browsec VPN Extension नजर आएगी। Browsec VPN के ऊपर details का option होगा उस पर Click करें।
  • उसके बाद [Allow in incognito] को Enable करें।
  • उसके बाद [Allow access to file URLs] को Enable करें।
  • उसके बाद google chrome browser के ऊपर Browsec VPN का Logo दिखाई देगा उस पर Click करें।
  • उसके बाद OFF का option दिखाई देगा ( ऊपर दर्शाए गए picture में देख सकते हैं ) उस पर Click करें। उसके बाद VPN Automatic ON हो जाएगा ।
  • उसके बाद कई सारे country के server नजर आएगी। कोई भी server select करें।
  • उसके बाद VPN Network Enable हो जाएगा । अब कोई भी Block website computer से open हो जाएगा ।
  • अगर उस server से website open नहीं होगा तो दूसरा server, select करना पड़ेगा ।

Computer के लिए कुछ अन्य VPN का नाम इस प्रकार है।

  • uVPN – free and unlimited VPN for everyone
  • Free VPN – the fastest VPN in the house
  • ZenMate VPN – Best Cyber Security & Unblock
  • Touch VPN
  • Stark VPN – Unlimited VPN Proxy
  • Hoxx VPN Proxy
  • iNinja VPN is Proxy, VPN to Unblock any sites
  • Hola Free VPN Proxy Unblocker
  • DotVPN — a Better way to VPN
  • Hotspot Shield VPN Free Proxy – Unblock Sites
  • Betternet Unlimited Free VPN Proxy

Mobile से VPN Use कैसे करें। ( How to use VPN in Android in Hindi)

जितने भी VPN है सभी का Interface एक ही जैसा होता है। बस थोड़ी सी Changes होती है।

  • सबसे पहले Play store में जाए और एक App windscribe Install करें ।
  • उसके बाद उस App को Open करें ।, फिर किसी भी country के server को select करें, उसके बाद Connect पर Click करें ।
  • अब आपके मोबाइल में VPN network Enable हो जायेगा ।

Mobile के लिए कुछ अन्य VPN का नाम इस प्रकार है।

  • VPN hub
  • ProtonVPN
  • TunnelBear VPN
  • Windscribe VPN
  • Free Unlimited VPN Proxy
  • Speedify
  • Betternet Hotspot VPN

Government द्वारा Website को Block कैसे किया जाता है।

सबसे पहले आपको अपनी एक गलतफहमी दूर करनी होगी कि सरकार वेबसाइट को ब्लॉक करती है ऐसा कुछ भी नहीं होता है। अगर सरकार को लगता है कि यह वेबसाइट गलत काम कर रही है Pirated वेबसाइट को बढ़ावा दे रही है या गलत सामग्री प्रदान करते हैं तो ऐसे में हमारी government द्वारा ISP (Internet service provider)को Call करके उस वेबसाइट को Block करने को कहेगी।

Internet service provider का मतलब टेलीकॉम कंपनी से है । हमारी Government उस Telecom company को बोल कर उन वेबसाइट को ब्लॉक करने को कहती है । क्योंकि इंटरनेट टेलीकॉम कंपनी द्वारा ही प्रदान की जाती है। भारत में टेलीकॉम कंपनी कई तरह की है जैसे;- BSNL, Airtel, Jio

VPN काम कैसे करता है। ( How VPN Works in Hindi )

हम जब भी कोई वेबसाइट ओपन करते हैं तो उसकी Request पहले ISP के पास जाती है। उसके बाद हमारी Request उस वेबसाइट के सर्वर के पास जाती है। अगर कोई ISP ने किसी वेबसाइट को ब्लॉक करके रखा है तो आप उस वेबसाइट को ओपन नहीं कर सकते हैं।

अगर India में कोई भी इंटरनेट चलाता होगा तो वह, jio, Airtel, Bsnl की Sim से चलाता होगा । यह Sim टेलीकॉम कंपनी द्वारा दिया जाता है । हमारी टेलीकॉम कंपनी उस वेबसाइट के आईपी एड्रेस को ब्लॉक कर देती है जिससे उस वेबसाइट को इंडिया में नहीं खोल पाते हैं ।

लेकिन अगर उसी वेबसाइट को दूसरे country से open करेंगे तो वह खुल जाएगी। इसलिए लोग VPN के द्वारा इंडिया के अंदर दूसरे country के Server को Use करके Block Website को open करते हैं ।

VPN का उपयोग करने से हमारी Govt. को और टेलीकॉम कंपनी को यह पता नहीं चलता है कि हम कौन सी वेबसाइट ओपन कर रहे हैं । लेकिन जिस Country के Server से हम इंटरनेट चलाते हैं उसे सब पता रहता है कि हम क्या चला रहे हैं । इसके अलावा Free VPN को भी पता रहता है कि हम कौन सी वेबसाइट खोल रहे हैं । ISP को सिर्फ इतना पता रहेगा कि हम कोई दूसरी Server Use कर रहे हैं ।

VPN इस्तेमाल करने के बाद यह ना समझे कि आप कुछ भी काम करेंगे तो पकड़े नहीं जाएंगे । आप जिस country में रहकर VPN Use कर रहे हैं, उस country के government चाहे तो आप जिस country के server Use कर रहे हैं उस Server से पूछ कर Real IP Address निकलवा सकती है ।

एक बात का ध्यान रखें अगर कोई वेबसाइट इंडिया की है तो गवर्नमेंट Direct वेबसाइट सर्वर से Contact करके उस वेबसाइट को ब्लॉक कर सकती है । लेकिन अगर वेबसाइट इंडिया के बाहर की है तो हमारी गवर्नमेंट Direct server से Contact करके ब्लॉक नहीं कर सकती है । क्योंकि सभी country के Rule & Regulation अलग-अलग होते हैं । जो वेबसाइट India में Illegal है, वह वेबसाइट इंडिया के बाहर Legal हो सकता है ।

Kya VPN Illegal है?

नहीं, VPN चलाना Illegal नहीं है लेकिन हमें यह बात को समझना चाहिए कि Free VPN से कभी भी अपने प्राइवेट अकाउंट ना खोलें । VPN के द्वारा कभी भी पैसे ट्रांसफर ना करें। यह जितने भी Free VPN है इसमें कभी भी Scam हो सकता है। क्योंकि किसी को पता नहीं होता है कि कौन सी VPN सुरक्षित है और कौन सी नहीं।

VPN का Advantage kya है।

  • VPN का उपयोग करने से हमारी जो Real IP Address होती है वह किसी को दिखता नहीं है । VPN हमारी Real IP Address को Change कर देती है।
  • VPN का फायदा अविश्वसनीय है । VPN का उपयोग करके हम कोई भी ब्लॉक वेबसाइट आसानी से खोल सकते हैं।
  • VPN का उपयोग करके हम कोई भी Block Website से movie download या online देख सकते हैं।
  • VPN का उपयोग करके हम अपना बिना IP Address शेयर करते हुए कोई भी वेबसाइट खोल सकते हैं।
  • VPN का उपयोग करके हम अपनी Location गुप्त रख सकते हैं।
  • VPN का उपयोग करके अलग-अलग IP Address से कई सारे अकाउंट बना सकते हैं । जिससे किसी को पता नहीं लगता कि यह एक ही User का अकाउंट है ।
  • China में Facebook, Whatsapp Ban है अगर हम China में रहकर Facebook, Whatsapp use करना चाहे तो VPN के द्वारा हम use कर सकते हैं ।
  • Hackers VPN के अंदर की Connection को Access नहीं कर सकता है ।
  • हमारी इंटरनेट काफी ज्यादा Secure हो जाती है ।

Free VPN का Didadvantage Kya Hai

  • Free VPN Use करने से हम अपनी privacy खो सकते हैं। और Scammer का शिकार बन सकते हैं।
  • Paid VPN के मुकाबले Free VPN सुरक्षा की दृष्टि से Secure नहीं होती है।
  • Free VPN Use करने से हमारी Private डाटा स्टोर हो सकती है ।
  • Free VPN Use करने से हमारी Privacy Leak हो सकती है ।
  • Free VPN Use करने से आपके किसी भी अकाउंट का Password Leaked हो सकता है ।
  • Free VPN Use करने से Data storage Limited होती है।
  • Free VPN Use करने से Internet speed कम हो जाती है ।
  • Free VPN Use करते वक्त उसमें Ads (विज्ञापन) बहुत ज्यादा आती है ।

TamilRockers Movie Download Hindi

NOTE;- आपको तो पता है Free VPN Use करने के लिए हमें एक Limited data दिया जाता है । 500 MB या 1GB तक Daily या Monthly Use करने के लिए। अगर Free VPN Use करते वक्त आपकी डाटा खत्म हो जाती है तो आप दूसरे Server को Use कर सकते हैं आपको फिर से नई डाटा मिल जाएगी ।

ध्यान रहे यह जो डाटा मिलती है वह आपकी नेट पैक की Data रहेगी अलग से VPN आपको डाटा नहीं देता है। बस इतना है कि आप अपनी नेट पैक की डाटा 500 MB या 1 GB Daily या Monthly Use कर सकते हैं ।

उम्मीद है कि आपको समझ में आ गया होगा कि VPN Kya Hai, how to create vpn in hindi, vpn kaise use kare. Thankyou For Watching Post.

VPN Definition in Hindi OR VPN Meaning in Hindi

VPN आपके Device और इंटरनेट के बीच या इंटरनेट पर जुड़े दो Private network के बीच एक सुरक्षित सुरंग (tunnel) है । VPN in Hindi

What is VPN Network in Hindi

VPN Network एक Private network से दूसरे Private network पर Public Network Connectivity का उपयोग करके डेटा की सुरक्षित आने जाने की अनुमति देता है। Click here

What is VPN in Mobile in Hindi

VPN एक बहुत ही Secure तरीका है अपने Network को Secure रखने के लिए और अपने personal Account or Data को Scammers से बचाने के लिए Click here

Virtual Private Network in Hindi OR Virtual Private Network Meaning in Hindi

VPN आपके Device और इंटरनेट के बीच या इंटरनेट पर जुड़े दो Private network के बीच एक सुरक्षित सुरंग (tunnel) है । VPN Tunnel आपके डिवाइस और इंटरनेट के बीच या इंटरनेट पर जुड़े दो Private Network के बीच Encrypted link है। Click here

2 thoughts on “VPN Kya Hai? VPN क्या है? कैसे उपयोग करें।

  1. VPN के बारे मे सबकुछ बताया आपने, मुझे लगता है सायद ही आपने कोई पॉइंट छोड़ा हो.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!