22/12/2024

What is Blog ?

Hello friends. how are you all? I hope you are all well. Friends, today I am going to tell you, what is a blog? Friends, this confusion occurs in many people, what is a blog? What is Blogging? What is Blogger? And what is the difference between these three? So I am going to tell you all this through this post. So let’s start.

In ancient times people used to write diaries. Some people used to write articles. Which used to be published in Newspaper, Magzine. Some people wrote the book and gave it to people for free or for money. And it is called Log. And when we put this thing on the Internet, it is called Weblog. A weblog is a short term called Blog. You must have understood this much. We can share our thoughts, photos, videos, or any problem with people through Post. Many people have joined the blog world. For example, Bollywood superstar Amitabh Bachchan, cricket legend Sachin Tendulkar, Deepika Padukone, who is called in the world of sports, blogging all this too. You can create a blog on any topic. Such as Food, Technology, Health, Fashion, Make money, etc. If we tell you in easy language, a blog is a kind of website. People use it to promote their business. On which you can share your opinion, information, experience with others. For creating your Blog in Blogger Click here.

You will find many types of blogging sites on the Internet. Such as. – Blogger, WordPress, Tumblr. Blog keeping activity is called blogging. If you write a blog, (writing a post is called writing a kind of blog.) Then you can call yourself a blogger. If you know a topic, you can share it with others in your language on the Internet.

Blog advantage

The advantage of this is that people can share their feelings, experiences, knowledge with each other. In this, we can tell about ourselves or about someone else, about one’s life. And people also desire to read it. Apart from this, by sharing your knowledge and experience on the Internet, you can also earn a lot of money by putting ads on your blog.

Why create a blog?

BLOG
pic by needpix.com

Friends, some people make blogs about their hobbies. And some people make a blog to earn money. Some people even take this step to increase their Popularity by sharing their experience, feeling, knowledge. All these things are normal.

There is no need to invest any investment in blogging. You can make it for free. You must have a computer and an internet connection to do blogging. Also basic knowledge of running a computer. If you want to blogging, then this work is done from mobile too.

You can also share the bitter truth of life with others on the blog, so that people will also be aware through posts. People are quite interested in reading it. Blog has also become a hobby of many people. People are earning millions of crores of rupees every month by doing this. By blogging you can make it your lifetime career. Anyone can do it. It should be read and written.

There is no time limitation for blogging. You can start it whenever you want. You can write whenever you want. One day, two days, or week or month. Blog has also become a way for many people to earn money. This is just the story of the blog. It starts from here and does not take the name of the end. Guys, I hope you blog now? What is the difference between Blog, Blogging, Blogger, must have been understood.

If you like our post then definitely like and share. You will often find similar good posts on this website. To get notification of our website, you should Subscribe to our website.

ब्लॉग क्या है ?

हेलो दोस्तों। कैसे हो आप सब । मुझे उम्मीद है, कि आप सब ठीक होंगे। दोस्तों आज मैं आपको बताने वाला हूं, कि ब्लॉग (Blog) क्या है ? दोस्तों बहुत से लोगों में यह भ्रम (Confusion) होती है, कि ब्लॉग (Blog) क्या है ? ब्लॉगिंग (Blogging) क्या है ? ब्लॉगर (Blogger) क्या है ? और इन तीनों में अंतर क्या है ? तो मैं यह सब आपको इस Post के माध्यम से बताने वाला हूं । तो चलिए शुरू करते हैं ।

पुराने जमाने में लोग डायरी लिखा करते थे । कुछ लोग आर्टिकल (Articles) लिखा करते थे । जिसे Newspaper, Magzine में Publish कराते थे । कुछ लोग किताब लिखा करते थे, और इसे लोगों को Free में या पैसे में दिया करते थे । और इसे Log कहते हैं । और इसी चीज को जब हम इंटरनेट पर डालते हैं, तो इसे वेब लॉग (Weblog) कहा जाता है । वेब लॉग (Weblog) को छोटे शब्द में Blog कहा जाता है । इतनी बात तो आपको समझ में आ ही गई होगी । हम अपने विचार, फोटो, वीडियो, या कोई समस्या को Post के माध्यम से लोगों में साझा कर सकते हैं । Blog की दुनिया में कई लोग शामिल हो चुके हैं । जैसे कि बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, खेल की दुनिया में कहे जाने वाले क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर, दीपिका पादुकोण यह सब भी Blogging करते हैं । आप किसी भी विषय पर Blog बना सकते हैं । जैसे कि Food, Technology, Health, Fashion, Make money आदि । हम आपको आसान भाषा में कहें तो Blog एक तरह की वेबसाइट होती है । अपने बिजनेस को Promote करने के लिए लोग इसका उपयोग करते हैं । जिस पर आप अपनी राय, जानकारी, अनुभव को दूसरों के साथ साझा कर सकते हैं ।

इंटरनेट पर कई तरह की Blogging साइट आपको मिल जाएगी । जैसे:- Blogger, WordPress, Tumblr. Blog रखने की गतिविधि को ब्लॉगिंग (Blogging) कहते हैं । अगर आप ब्लॉग लिखते हैं, (पोस्ट लिखना एक तरह का Blog लिखना को ही कहते हैं।) तो खुद को आप एक ब्लॉगर (Blogger) कह सकते हैं । अगर आपको किसी विषय के बारे में जानकारी है, तो उसे आप इंटरनेट पर अपने भाषा में दूसरों के साथ साझा कर सकते हैं ।

ब्लॉग का फायदा ?

इसका फायदा यह है कि लोग अपनी भावना, अनुभव, ज्ञान को एक दूसरे के साथ Share कर सकते हैं । हम इसमें अपने बारे में या किसी और के बारे में, किसी के जीवन के बारे में बता सकते हैं । और लोग इसे पढ़ने की इच्छा भी रखते हैं । इसके अलावा आप इंटरनेट पर अपनी ज्ञान भावना अनुभव को साझा करके अपनी Blog पर Ads लगा के एक अच्छा-खासा पैसा भी कमा सकते हैं ।

ब्लॉग क्यों बनाते हैं ?

दोस्तों कुछ लोग Blog शौक से बनाते हैं । और कुछ लोग पैसे कमाने के लिए Blog बनाते हैं । कुछ लोग तो अपने अनुभव, भावना, ज्ञान को साझा करके अपने Popularity को बढ़ाने के लिए भी यह कदम उठाते हैं । यह सभी बातें सामान्य है ।

इसमें Blogging करने की कोई निवेश (Investment) करने की जरूरत नहीं होती है । आप इसे मुफ्त में बना सकते हैं । ब्लॉगिंग करने के लिए आपके पास कंप्यूटर और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए । इसके अलावा कंप्यूटर चलाने की बेसिक जानकारी । अगर आप Blogging करना चाहते हैं, तो यह काम मोबाइल से भी हो जाता है ।

Blog पर दूसरों के साथ आप जीवन की कड़वी सच्चाई को भी Share कर सकते हैं, जिससे लोग, पोस्ट के माध्यम से जागरूक भी होंगे । लोग इसे पढ़ने में काफी दिलचस्पी रखते हैं । Blog काफी लोगों का एक शौक भी बन चुका है । लोग इसे करके हर महीने लाखों करोड़ों रुपए कमा रहे हैं । Blogging करके आप इसे अपना जीवन काल (Life time) कैरियर बना सकते हैं । इसे कोई भी कर सकता है । बस वह पढ़ा लिखा होना चाहिए ।

Blogging करने के लिए कोई Time limitation नहीं होती है । आप इसे जब चाहे तब शुरू कर सकते हैं । जब चाहे तब लिख सकते हैं । एक दिन में, दो दिन में, या हफ्ते में या महीने में । Blog बहुत से लोगों का पैसे कमाने (Earn money) का एक जरिया भी बन चुका है । बस Blog की यही कहानी है । यहीं से शुरू होती है और खत्म होने की नाम नहीं लेती । दोस्तों, मैं उम्मीद करता हूं कि आपको अब Blog क्या होता है ? Blog, Blogging, Blogger में क्या अंतर होता है, समझ में आ गई होगी ।

अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो Like और Share जरूर करें। आपको ऐसे ही अच्छे अच्छे Post इस वेबसाइट पर अक्सर मिलेंगे । हमारी वेबसाइट की Notification पाने के लिए आप हमारे वेबसाइट को सब्सक्राइब (Subscribe) कर ले ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!