10/01/2025
How to fix- [The site is experiencing technical difficulties]

wordpress error The site is experiencing technical difficulties

Image by Robin Higgins from Pixabay

How to fix- The site is experiencing technical difficulties in Hindi

How to fix- The site is experiencing technical difficulties बहुत सारे लोगों को WordPress site में एक समस्या आ रही है [ The site is experiencing technical difficulties please check your site admin email inbox for instructions ] जब भी हम अपनी Website को खोलते हैं या WordPress के Dashboard को Login करने की कोशिश करते हैं तो हमें यह Error [ The site is experiencing technical difficulties please check your site admin email inbox for instructions ] दिखता है । और यह Error देख कर हम घबरा जाते हैं, और सोचने लगते हैं अब हम क्या करें । तो दोस्तों आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है । मैं आपको पूरा इसका Solution बताऊंगा और बहुत Easy Solution बताऊंगा जो आप कुछ मिनट में अपनी वेबसाइट को फिर से सामान्य बना सकते हैं । तो चलिए शुरू करते हैं । How to fix- The site is experiencing technical difficulties

यह समस्या होती क्यों है ?

How to fix- The site is experiencing technical difficulties यह समस्या अक्सर WordPress में Plugin और Theme Change करने से होती है । और यह समस्या कोई बड़ी समस्या नहीं है

Problem को Solve कैसे करें ?

Step- 1 (How to fix- The site is experiencing technical difficulties)

सबसे पहले आपको अपने C panel को Login करना है । आपने जहां से Hosting ली है वहीं पर C Panel मिलती है । यह तो आपको पता ही होगा ।

Step- 2 (How to fix- The site is experiencing technical difficulties)

उसके बाद File Manager को खोलें ।

Step- 3 (How to fix- The site is experiencing technical difficulties)

File Manager को खोलने के बाद Public_html को Click करें ।

Step- 4

Public_html को Click करने के बाद WP-Content को Click करें ।

Step- 5

WP-Content को Click करने के बाद Plugins के Name को Rename करें । जैसे कि Plugins_new

Step- 6

अब आप पूरी तरह से सक्षम हो चुके हैं अपनी WordPress के Dashboard पर जाने के लिए । आप अपने WordPress के Account को Login करें ।

Step- 7

अगर आपको लगता है कि यह Problem आपके theme Change करने से हुआ है तो आप अपने Website की पुरानी थीम हटाकर कोई और Theme लगाए ।

Step- 8

उसके बाद आपको अपने C Panel में जाकर । आपने जो Plugin का नाम Change किया था, उसे फिर से वापस Rename करना है । जैसे कि Plugins_new से Plugins

Step- 9

अब आप अपनी वेबसाइट को Refresh कीजिए और आपकी वेबसाइट सामान्य हो जाएगी । अगर इसके बाद भी आपकी वेबसाइट सामान्य नहीं होती है, तो यह समस्या आपके Plugin में हो सकती है ।

Step- 10

आप फिर से अपने C Panel में जाकर Plugins के Name को Rename करें । जैसे कि Plugins_new . अपनी WordPress के Dashboard पर जाइए और अपनी Plugin को एक-एक करके दुबारा Activate कीजिए । एक Plugin Activate करने के बाद अपनी वेबसाइट को Refresh करें । फिर इस प्रक्रिया को दोहराएं । ऐसा करने से आपके जिस Plugin में Error है वह पता चल जाएगा। जिस Plugin में Error है उस Plugin को हटाकर कोई और Plugin Activate करें । अब आपकी वेबसाइट पूरी तरह से सामान्य हो जाएगी ।

Thankyou For Watching Post.

Relative Topics;-

(1) You need to fix some issues before your site is ready for AdSense

(2) What is Web Hosting?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!