24/11/2024
wordpress install kaise kare

wordpress install kaise kare

Image by Javier Rodriguez from Pixabay

Introduction;-

इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको बताने वाला हूं कि WordPress Install Kaise Kare ? दोस्तों यह काफी आसान होता है लोग इसे खुद ब खुद कठिन बना लेते हैं अपने मन में सोच कर कि यह करना कठिन है लेकिन यह बहुत आसान है वर्डप्रेस इंस्टॉल कैसे करें ?

WordPress Install Kaise Kare ?

  1. सबसे पहले हमें एक Hosting खरीदना होगा ।
  2.  Hosting खरीदने से पहले यह जरूर चेक कर ले कि वह Hosting कंपनी वर्डप्रेस इंस्टॉलेशन का ऑप्शन दे रहा है या नहीं ।
  3. वैसे तो अधिकतर Hosting कंपनियां अपने Hosting में वर्डप्रेस इंस्टॉल करने के ऑप्शन देते हैं।
  4. Hosting खरीदने के लिए हमें कई सारी Hosting बेचने वाली कंपनियां मिल जाती है जैसे कि;- godaddy, bigrock, hostgator, hostinger, bluehost, hostpapa, inmotionhosting, register.com, hostwinds, justhost, greengeeks, dreamhost, siteground, a2hosting, webhost, namecheap, आदि ।

WordPress Kaise Install Kare ?

Hosting में WordPress Install करना काफी आसान है सभी Hosting कंपनियां में wordpress Install करने के तरीके लगभग एक जैसे ही होते हैं, Hosting में WordPress Install करना 5 मिनट से भी कम समय लगता है ।

Step- 1 ( WordPress Install Kaise Kare in Hindi )

  • हम जब भी किसी भी Hosting कंपनी से Hosting खरीदते हैं तो हमें एक C-Panel दिया जाता है उस C-panel के साथ Username और Password भी मिलते हैं । हम जब भी किसी Hosting कंपनी से होस्टिंग खरीदते हैं तो वह होस्टिंग कंपनी हमारे Username और Password हमारे दिए हुए Email ID पर भेजते हैं ।
  • उसके बाद हमें अपने C-panel में Username और Password डालकर Login करना होगा । हमें अपने Username और Password को संभाल के रखना है और किसी को दिखाना नहीं है ।
C-Panel Login

Note;- C-Panel Login करने के लिए हमें अपने Chrome Browser में अपने वेबसाइट का नाम/cpanel लिखना होगा. जैसे कि;- guru.com/cpanel. उसके बाद C-Panel, login करने के Page खुल जाएंगे ।

Step- 2 ( WordPress Kaise Install Kare in Hindi )

  • उसके बाद हमें Softaculous apps installer का Option नजर दिखाई देगा । यह Option हर Hosting Website में तरह-तरह के दिखते हैं । Softaculous apps installer के नीचे WordPress का Option दिखाई देगा । WordPress पर Click करें ।
Softaculous apps installer

Note;- अगर WordPress का option नजर ना आए तो Softaculous apps installer के ऊपर Click करें, उसके बाद WordPress का Option नजर आ जाएगा ।

Step- 3 ( WordPress Install Kaise Kare 2020 )

अब हमें Install पर Click करना है । उसके बाद हमारे Hosting में WordPress Install हो जाएगी, लेकिन अभी काम पूरा नहीं हुआ है ।

Wordpress Install Kaise Kare 2020

Step- 4 ( WordPress Install Kaise Kare )

WordPress Install होने के बाद एक नया पेज खुलेगा नीचे के तस्वीर में आप देख सकते हैं ।

wordpress software setup

Choose Protocol;- ऊपर के दर्शाए गए Picture में Choose Protocol का एक ऑप्शन नजर आ रहा होगा, अगर हमें Hosting के साथ SSL दिया गया है तब हमें https:// Select करना है । अगर हमें Hosting के साथ SSL नहीं दिया गया है तब हमें http:// Select करना है ।

Choose Domain;- ऊपर के दर्शाए गए Picture में Choose Domain का एक ऑप्शन नजर आ रहा होगा । इस option में हमें अपने वेबसाइट के Domain Name लिखना होगा। जैसे कि;- gyanipapa.com

In Directory;- इस option में हमें कुछ भी नहीं लिखना है । अगर WP लिखा हुआ मिले तो उसे मिटा देना है ।

Site Name;- इसमें हमें अपनी वेबसाइट का नाम डालना है जैसे कि;- gyanipapa

Site Description:– हमारी वेबसाइट किस बारे में है, इस विकल्प में हमें उसके कुछ शब्द लिखने होंगे। जैसे कि;- Technology tips and make money online

Admin Usename;- इस option में हमें एक अपना Username Set करना होगा । हम जब भी अपनी WordPress Account Login करेंगे तो इसी Username का उपयोग करेंगे ।

Admin Password;- इस option में हमें एक अपना Password Set करना होगा । हम जब भी अपनी WordPress Account Login करेंगे तो इसी Password का उपयोग करेंगे ।

Admin Email;- इस option में हमें एक अपना Email ID डालना होगा ।

Advanced Options;-

  • Disable update notifications;- इसे हमें Tick नहीं करना है ।
  • Auto upgrade;- इसे हमें Tick नहीं करना है । क्योंकि अगर हम इसे Tick कर दिए तो हमारी wordpress की Latest Version Automatic update हो जाएगी जिससे हमारी वेबसाइट में Error आ सकती है ।
  • Auto upgrade wordpress Plugins;- इसे हमें Tick नहीं करना है । अगर हमने इसे Tick कर दिया तो हमारी वेबसाइट में Error आ सकती है क्योंकि कुछ Plugin होते हैं, जो हमारे website Theme में Set नहीं हो पाते हैं । हमें Plugin को Manually Update करना चाहिए । अगर हमारी वेबसाइट में किसी भी Plugin से समस्या आती है तो पता चल जाता है कि किस प्लगइन से हमारी वेबसाइट में Error आया है ।
  • Auto upgrade wordpress Themes;- इसे हमें Tick नहीं करना है ।
  • Automated backups;- इसे हमें Once a week select करना है ।
  • Backup Rotation;- इसे हमें 4 select करना है ।
wordpress advanced option

अब हमें Install पर क्लिक करना है । अब हमारी wordpress, Hosting में Install पूरी तरह से हो चुकी है । अब हमें google chrome के browser में अपनी domain name/wp-admin Enter करना है जैसे कि;- gyanipapa.com/wp-admin

इसके बाद WordPress Login करने का पेज खुल जाएगा । अब हमें अपने username और पासवर्ड को डालकर अपने वर्डप्रेस अकाउंट को Login करना है । ध्यान रहे हमें वही यूजर नेम और पासवर्ड डालना है जिस समय हमने वर्डप्रेस अकाउंट बनाते वक्त यूजर नेम और पासवर्ड डाला था ।

इसके बाद हमारी WordPress की Back-End Page (Dashboard) खुल जाएगी । अब हम अपनी वेबसाइट के लिए Article लिख सकते हैं ।

Relative Topics;-

WordPress kya hai?

Web Hosting kya hai?

Domain name kya hai?

CMS (Content Management System ) kya Hai ?

Conclusion;-

आज हमने सीखा कि WordPress Install Kaise Kare. दोस्तों WordPress एक लोकप्रिय Content Management System है । इसे use करना काफी आसान है । और इसका उपयोग करके हम सरलता पूर्वक वेबसाइट बना सकते हैं । अगर आपको हमारा पोस्ट अच्छा लगा तो हमारे पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें क्योंकि पढ़ेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया । Thankyou For Watching Post.

1 thought on “WordPress Install Kaise Kare ? | वर्डप्रेस इनस्टॉल कैसे करें ? -|2020|

  1. You are so awesome! I don’t believe I’ve truly read
    through a single thing like that before. So nice to discocer someone witfh genuine thoughts on this topic.
    Seriously.. thanks for starting thyis up. This web site is one thing that’s
    needed on the internet, ssomeone with a little originality!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!