03/12/2024
Wordpress Kya Hai, wordpress in hindi

Wordpress Kya Hai, wordpress in hindi

Image by Javier Rodriguez from Pixabay

Introduction;-

आज मैं इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताने वाला हूं कि WordPress Kya Hai? (WordPress in Hindi) आपको पता ही होगा WordPress दुनिया की नंबर 1 Web Engine है। आज हम आपको पूरी जानकारी देने वाले हैं कि WordPress के कितने प्रकार हैं, WordPress के Fayade और Nuksan क्या है, WordPress से कितना कमा सकते हैं?, WordPress.com और WordPress.org में क्या अंतर है? तो बने रहिए gyanipapa के साथ।

WordPress Kya Hai? वर्डप्रेस क्या है

WordPress Kya Hai 2020;– wordpress, website बनाने वाली एक Software हैं। और wordpress एक content management system हैं। इसकी मदद से हम बिना HTML Coding किए किसी भी तरह की वेबसाइट सरलता पूर्वक बना सकते हैं।

WordPress Kya Hai in Hindi;- एक समय था, जब लोगों को वेबसाइट बनाना बहुत कठिन काम लगता था । लेकिन wordpress के आने के बाद यही कठिन काम सरल बन गया हैं । आज के समय में website, blog बनाना एक आम बात हो गई है ।

WordPress में हमें तरह-तरह की Tool मिल जाती है जिसकी सहायता से हम किसी भी तरह की वेबसाइट बना सकते हैं जैसे कि;- E-Commerce, Digital marketing, Social media, Blog, mp3 website, photography website, News website, आदि।

WordPress kya hota hai;- अगर आप WordPress के बारे में जानना चाहते हैं, WordPress के बारे में सीखना चाहते हैं तो आज से आप की शुरुआत हो चुकी है । पहले मैं भी बिल्कुल आपकी ही तरह था । मुझे भी कुछ भी नहीं पता था । मैंने wordpress का नाम भी नहीं सुना था । वास्तव में WordPress क्या है,  इसका उपयोग क्या है, मुझे कुछ भी पता नहीं था ।

WordPress एक open source Software or website है, इसका मतलब की यह Free है। हम इसे Free में भी उपयोग कर सकते हैं ।

WordPress की शुरुआत कब हुई

WordPress की शुरुआत 27 मई 2003 में हो चुकी थी । वर्डप्रेस के founder Matt Mullenweg हैं । अब आप सोच रहे होगे कि, क्या WordPress के आने से पहले website or Blog नहीं बनती थी? तो मेरा जवाब यह है कि WordPress के आने से पहले भी website or Blog बनती थी ।

लेकिन WordPress से पहले वेबसाइट या ब्लॉग बनाने के लिए हमें programming language, CSS, HTML Coding, PHP, का ज्ञान होना जरूरी था। वर्डप्रेस में ऐसा जरूरी नहीं है । वर्डप्रेस में हम इसके बगैर भी Website बना सकते हैं ।

Meaning of WordPress in Hindi

Meaning of WordPress in Hindi;- Word मतलब शब्द होता है और Press का मतलब दबाना होता है । इसका मतलब यह हुआ कि शब्द को दबाना, ऐसा नाम इसलिए दिया गया है क्योंकि Html coding, php, CSS, को WordPress में Press कर दिया गया है ।

वर्डप्रेस में ऐसा Setup कर दिया गया है, हम जब भी Article या Post लिखते हैं, तब Html coding, php, CSS, Article or post के back-End में Automatic Set हो जाता है । WordPress में हमें Article, Post या Content लिखने के लिए html coding, php, CSS, java, My SQL, लिखने की जरूरत नहीं पड़ती है ।

आपके मन में भी यह सवाल उठता होगा कि आखिरकार वर्डप्रेस इतना पॉपुलर क्यों है? wordpress दुनिया में सबसे लोकप्रिय content management system हैं । दुनिया की जितनी भी वेबसाइट है उनमें से 35 % website, wordpress के द्वारा बनाई गई है । 12 से 15 साल के बच्चे भी वर्डप्रेस का उपयोग करते हैं ।

सबसे पहली बात तो वर्डप्रेस इतना पॉपुलर होने का कारण यह है कि इसमें बिल्कुल भी कोडिंग नहीं करनी पड़ती है । इसमें हमें सिर्फ Article लिखने पड़ते हैं और कोई भी वीडियो या Image Add करनी हो तो उसके लिंक डाल कर हम आसानी से अपने Article में Add कर सकते हैं। Client भी अपनी वेबसाइट वर्डप्रेस में बनवाने की मांग करता है।

इसका उपयोग करना बहुत ही सरल है इसलिए 12 साल के बच्चे भी इसका उपयोग करके अपनी वेबसाइट बना लेते हैं। हमें इसमें Advance कुछ सीखने की जरूरत नहीं होती। वर्डप्रेस Use करने से हमें हजारों की तादात में Theme, Plugin मिल जाते हैं ।

वर्डप्रेस में खास बात यह है कि हम किसी भी प्रकार का वेबसाइट बना सकते हैं । वेबसाइट बनाने के लिए इसमें ज्यादा दिमाग खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ती । WordPress में Online Support बहुत ही सरलता पूर्वक मिल जाती है ।

आप WordPress सीख कर लोगों की वेबसाइट वर्डप्रेस में बनाकर अच्छा खासा पैसे भी कमा सकते हैं । freelancer.com, guru.com, fiver.com, में आपको कई सारे Client मिल जाएंगे जो वर्डप्रेस में वेबसाइट बनवाने की मांग करते हैं ।

अगर आप अपनी ब्लॉग बनाना चाहते हैं या अपनी सोच को दुनिया में शेयर करना चाहते हैं तो आपको wordpress जरूर सीखना चाहिए और उसका उपयोग करना चाहिए । आप अपने ज्ञान और सलाह को दूसरे के साथ शेयर कर सकते हैं । आप अपनी बात वर्डप्रेस के द्वारा दुनिया में पहुंचा सकते हैं ।

WordPress से कितना कमा सकते हैं?

अगर आप एक Hardworker है, अगर आप wordpress पर Time दे सकते हैं, अगर आपका ब्लॉगिंग लिखना, न्यूज़ लिखना, या वेबसाइट बनाना एक पैशन है, तो यह काम आप बखूबी से कर सकते हैं । मतलब अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं ।

इसका मतलब यह नहीं है कि आप बहुत जल्दी पैसा कमा सकते हैं । इसके लिए थोड़ा समय लग सकता है लेकिन यह बात लिख कर रख लीजिए आप पैसा जरूर कमा सकते हैं । जितना Job में नहीं कमा सकते हैं उतना आप एक वेबसाइट बनाकर पैसा कमा सकते हैं । लेकिन इसके लिए आपको निरंतर मेहनत करनी पड़ेगी ।

क्या आपको पता है आप वेबसाइट बनाकर लाख, 2 Lakh, 5 Lakh, 10 Lakh हर महीने कमा सकते हैं । तो चलिए मैं आपको बताता हूं कि वह क्या तरीका है जिससे आप वर्डप्रेस के द्वारा पैसे कमा सकते हैं । मैं सिर्फ आपको बता सकता हूं लेकिन मेहनत आपको ही करनी है ।

  • google Adsense
  • Affiliate marketing
  • making sponsored post
  • flipping website
  • writing Review
  • Selling Ebooks
  • Give online Coaching
  • Making online Shop
  • Webinar

WordPress का उपयोग कौन कर सकता है।

WordPress का उपयोग कोई भी कर सकता है जैसा कि मैंने पहले भी कहा है कि wordpress का उपयोग 12, 14 साल के बच्चे भी कर लेते हैं ।

wordpress Use करने के लिए कोई खास ज्ञान होने की जरूरत नहीं है लेकिन वह पढ़ा लिखा होना चाहिए । उसे हिंदी या English Typing करना आना चाहिए । wordpress में हम घर बैठे काम कर सकते हैं । wordpress का उपयोग करते हुए हम किसी भी भाषा में वेबसाइट बना सकते हैं ।

घर की महिलाएं भी wordpress में अपनी वेबसाइट बहुत ही आसानी से बना सकते हैं । आजकल के लोगों को ऑनलाइन पैसा कमाने का बहुत ही ज्यादा शौक है जिसे नौकरी करने का शौक नहीं है वह वर्डप्रेस का use करके वेबसाइट बनाकर अच्छा खासा पैसा कमा सकता है ।

WordPress ka Use kon karta hai (वर्डप्रेस का उपयोग कौन करता है)

  • जिसे अपने Online Store खोलने हो ।
  • जिसे अपने Online Product Sell करने हो ।
  • जिसे Blogging करने का शौक हो ।
  • जिसे online पैसे कमाने का शौक हो ।
  • जो अपनी सोच या सलाह को दुनिया में फैलाना चाहता हो ।
  • जिसे अपने बिजनेस को फैलाना हो ।
  • जिसे Social media marketing करनी हो ।
  • जिसे अपनी एक अलग से Community बनानी हो ।
  • जिसे Online Forum बनानी हो ।
  • जिसे Job की वेबसाइट बनाना हो ।
  • जिसे News की वेबसाइट बनाना हो ।
  • जिसे Popular होना हो ।
  • जिसे Question answer website बनाना हो ।
  • जिसे Real Estate Websites बनाना हो ।
  • जिसे Auction website बनाना हो ।

Google Adsense Kya Hai

Google Adsense Account Kaise Banaye

Content Management System in Hindi

WordPress के कितने प्रकार हैं?

WordPress (2) प्रकार के हैं । या WordPress दो तरह के Version है।

  • wordpress.com
  • wordpress.org

WordPress.com और WordPress.org में Kya Differenceहै?

  • WordPress.org self-hosted होता है, WordPress.com self-hosted नहीं होता है ।
  • अगर हम अपनी वेबसाइट wordpress.com में बनाते हैं तो हमारे Domain के साथ WordPress का नाम जुड़ जाता है । जैसे कि;- gyanipapawordpress.com, जो कि SEO की नजर से देखा जाए तो यह सही Domain नहीं है । अगर हम अपनी वेबसाइट wordpress.org में बनाते हैं तो हमारे Domain के साथ WordPress का नाम नहीं जुड़ता है। जैसे कि;- gyanipapa.com, जो कि SEO की नजर से देखा जाए तो यह सही है ।
  • wordpress.com में हमें Popular Plugin नहीं मिल पाते हैं और जो भी Plugin मिलती है वह Limited Features होती हैं । जबकि wordpress.org मैं अच्छे-अच्छे Plugin मिल जाते हैं जैसे कि;- Yoast Seo, Contact form 7, jetpack, Akismet Anti-Spam, BuddyPress.
  • wordpress.com में हम अपनी वेबसाइट को अच्छे से Customize नहीं कर सकते हैं । जबकि wordpress.org में हम अपने वेबसाइट को अच्छे से Customize कर सकते हैं ।
  • WordPress.org में Ads को अपनी webpage के अंदर अच्छी जगह पर Placement कर सकते हैं लेकिन wordpress.com में ऐसा नहीं होता है ।
  • wordpress.com पर वेबसाइट बनाने से हमारी वेबसाइट गूगल पर कभी रैंक नहीं हो सकती है ।
  • wordpress.com पर website बनाने में हमें Domain और Hosting Free में मिल जाती है जबकि wordpress.org में हमें पैसे pay करने पड़ते हैं ।
  • wordpress.org में हमें काफी तरह तरह की Theme और Plugin मिल जाती है ।
  • जिस तरह से हम blogger.com में अपनी वेबसाइट बनाते हैं ठीक उसी प्रकार हम wordpress.com मैं अपनी वेबसाइट फ्री में बना सकते हैं ।
  • अगर आप वर्डप्रेस में वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो आप wordpress.org में वेबसाइट बनाएं ।
  • wordpress.com में हमें Limited Storage मिलती है । जबकि wordpress.org में हमें Unlimited Storage मिल जाती है ।

WordPress k Fayde Kya Hai ( वर्डप्रेस के फायदे क्या हैं)

  • हमें यहां पर काफी तरह के Plugin मिल जाते हैं ।
  • WordPress में हमें काफी तरह की Theme और Template मिल जाते हैं ।
  • WordPress को Use करके हम Plugin के द्वारा अपनी वेबसाइट की Security को बढ़ा सकते हैं ।
  • हम अपनी वेबसाइट की SEO काफी अच्छी तरीके से Plugin के द्वारा कर सकते हैं जिससे हमारे वेबसाइट की पेज काफी जल्दी गूगल पर rank करती है ।
  • इसमें User को काफी सारी Tool मिल जाती है ।
  • हमें वर्डप्रेस में वेबसाइट बनाने के लिए किसी प्रकार की Coding नहीं करनी पड़ती है ।
  • वेबसाइट बनाने में समय की काफी बचत करता है ।
  • इसका उपयोग करना काफी आसान है ।
  • इसकी मदद से वेबसाइट काफी सरलता पूर्वक बनाई जा सकती है ।
  • हम अपनी वेबसाइट को सोशल मीडिया से सरलता पूर्वक जोड़ सकते हैं ।
  • हम अपनी वेबसाइट की स्पीड बढ़ा सकते हैं ।
  • अपनी वेबसाइट को किसी भी language में translate कर सकते है ।

WordPress k Nuksan Kya Hai ( वर्डप्रेस के नुकसान क्या हैं)

  • wordpress का Latest Version Use करते वक्त हमारे वेबसाइट में Error आ जाती है क्योंकि हर एक Version की अपनी अलग अलग Coding होती है । जिससे हमारी वेबसाइट की Structure खराब हो जाती है ।
  • बहुत सारे Plugin Use करने से वेबसाइट की Loading Speed कम हो जाती है ।
  • free वाली wordpress.com में Storage Limited होती है ।
  • free वाली wordpress.com में Popular Plugin नहीं मिल पाता है ।

Conclusion;-

मुझे उम्मीद है कि अब आप को वर्डप्रेस क्या है (What is WordPress in Hindi) के बारे में समझ आ गई होगी । इस पोस्ट में आपको यह जानकारी मिली कि वर्डप्रेस का फायदा और नुकसान क्या है, WordPress.com और WordPress.org में क्या अंतर है, WordPress Popular kyn hai, उम्मीद करता हु की यह पोस्ट आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगी ।

अगर आपको हमारी पोस्ट WordPress Kya hai, What is WordPress in Hindi अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी इस पोस्ट के माध्यम से मदद मिल सके। क्योंकि पढ़ेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया । Thankyou For Watching Post.

2 thoughts on “WordPress Kya Hai? | WordPress in Hindi -|2020|

  1. I’m impressed, I must say. Rarely do I encounter a blog that’s both educative and amusing, and without a doubt,
    you have hit the nail on the head. The issue is something
    which too few men and women are speaking intelligently about.
    I am very happy

  2. Valuable information. Lucky me I discovered your
    website by accident, and I’m shocked why this accident did
    not took place in advance! I bookmarked it.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!